धर्मशाला
राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के पूर्व छात्र संघ द्वारा आज काॅलेज परिसार में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने इस अवसर पर महाविद्यालय द्वार के समीप जामुन का पौधा रोपित किया।
पूर्व छात्र संघ के अध्यक्ष संजीव गांधी एवं महाविद्यालय के प्राचार्य राकेश पठानिया ने भी इस अवसर पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।इस आयोजन में बड़ी संख्या में पूर्व छात्र संघ के सदस्य, महाविद्यालय का स्टाॅफ, तथा एनएसएस और एनसीसी के वर्तमान छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए और पूरे परिसर में पौधे लगाए।

पूर्व छात्र संघ के अध्यक्ष संजीव गांधी ने जानकारी दी कि पर्यावरण संरक्षण और अपने काॅलेज परिसर को हराभरा व सुंदर बनाने के उद्देश्य से वृक्षारोपण अभियान के तहत 150 से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। इन पौधों में जामुन, आंवला, बाॅटल ब्रश, चेरी, भेरा, हरड़, पुज्जा, शीशम, कचनार, सिल्वर ओक, और मोरपंखी जैसी प्रजातियाँ शामिल हैं।

कार्यक्रम में पूर्व छात्र संघ कार्यकारिणी के सदस्य सोम जैकारिया, अश्वनी कौल, द्वारका शर्मा, विजय जैकारिया, परविंदर पाॅल तथा होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन धर्मशाला के अध्यक्ष राहुल धीमान ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर अभियान को समर्थन प्रदान किया।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.