मिलाप कौशल खुंडियां
सर्वोदय ग्राम कल्याण समिति थिल्ल द्वारा 1 से 3 अक्तूबर 2025 तक चले दशहरा उत्सव का समापन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विधायक संजय रत्तन, उपमंडल अधिकारी ज्वालामुखी डॉ संजीव कुमार शर्मा , कैप्टन दीपक चौहान पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, व सम्माननीय अतिथियों में नीरज शर्मा हिमाचल युवा कांग्रेस महामंत्री,सादिक मौहम्मद गुजर कल्याण बोर्ड अध्यक्ष,जितेंद्र पूर्व अध्यक्ष युवा कांग्रेस ,राज राणा पूर्व अध्यक्ष युवा कांग्रेस, विक्रम ठाकुर जिला कांगड़ा चंबा कांग्रेस महामंत्री तथा कैप्टन रमेश चंद रहे।
इस उत्सव के दौरान संगीत तथा स्थानीय खेलों में विभिन्न महिला मंडलों बारी कलाँ, भड़ोली , नगरोटा, कुरेड, बरकेड, ढाटी- भ्रमदयारा ने मटका फोड़, रंगोली प्रतियोगिता, जल रेस, रिंग रेस, तथा कुर्सी दौड़ में हिस्सा लिया ।

इसके साथ ही स्थानीय युवा व नन्हें कलाकारों तथा खिलाड़ियों ने गीत, नृत्य, सांस्कृतिक झांकी तथा कुश्ती व दौड़ प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया । समिति ने इन सभी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वालों को सम्मानित व पुरस्कार राशि वितरित की ।
इस दौरान सोसाइटी के मुख्य सलाहकार रत्तन चंद सेवा निवृत शिक्षक, नेक चंद सेवा निवृत शिक्षक, कैप्टन रत्तन चंद, निखिल अग्न प्रधान, पूर्व प्रधान सुरेंद्र मोहन, पूर्व सैनिक सूबेदार विनोद कुमार , सचिव रमेश चंद, कोषाध्यक्ष प्रीतम पाल, अशोक कुमार , देवेन्द्र सिंह, नरोत्तम चंद, अमर सिंह, सुरेश कुमार, अभय सिंह, नरेंद्र सिंह, सुमित कुमार , पूर्व बीडीसी सुनील कुमार, कुलबीर सिंह और मंच पर समाज सेवी ओंकार चंद निवासी धार चौकी और पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत थिल्ल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
समिति सयोंजक, मंच संचालक, समिति सदस्य तथा सलाहकार क्षेत्र की समस्त जनता , पूर्व सैनिकों, बुजुर्गों, अधिकारियों, पत्रकारों, स्थानीय कलाकारों,खिलाड़ियों व स्कूल संस्थायों के महत्वपूर्ण आशीर्वाद व सहयोग के लिए धन्यवाद करती है ।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.