इंदौरा,
इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मलेंद्र राजन ने आज बाढ़ प्रभावित मंड इंदौरा और मंड मियांणी क्षेत्रों का दौरा किया। ये क्षेत्र बाढ़ के कारण बाकी इलाकों से बिल्कुल कट चुके हैं। विधायक एनडीआरएफ की बोट और ट्रैक्टर पर सवार होकर प्रभावित इलाकों तक पहुंचे और स्थानीय लोगों से मुलाकात की।

बीएमओ इंदौरा व उनकी संयुक्त मेडिकल टीम ने प्रभावित परिवारों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और आवश्यक दवाइयां वितरित कीं। विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार इस आपदा की घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने बताया कि लगातार बारिश और पंडोह बांध से पानी छोड़े जाने के कारण पौंग बांध का जलस्तर 1394 फीट से ऊपर पहुंच चुका है और बांध से लगातार पानी छोड़े जाने से मण्ड क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा राहत शिविर स्थापित किए गए हैं, जिनमें भोजन, पानी, स्वास्थ्य सेवाएं और आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित किए गए हैं। एनडीआरएफ और प्रशासन की टीमें लगातार राहत व बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। बाढ़ से लोगों के घरों, फसलों और पशुओं को नुकसान हुआ है। सड़कें, पुलिया, पेयजल योजनाएं और बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई हैं। विधायक ने प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता और शीघ्र मुआवजा उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि किसी भी प्रभावित व्यक्ति को राहत व सहायता से वंचित न रहना पड़े।

उन्होंने कहा कि वे लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं और हालात पर नज़र बनाए हुए हैं ताकि समय पर मदद पहुंचाई जा सके। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और खतरे वाले क्षेत्रों से दूर रहें।

इस दौरान विधायक के साथ एसडीएम डॉ. सुरिंद्र ठाकुर, तहसीलदार अमनदीप, बीएमओ संदीप महाजन, एसडीओ पीडब्ल्यूडी सिकंदर, एसएचओ आशीष पठानिया,जेई पीडब्ल्यूडी, समस्त पटवारी,बसंतपुर प्रधान कुलदीप, उपप्रधान जोगिंदर सिंह, कांग्रेस कार्यकर्ता दिनेश शर्मा तथा हनीफ़ा बीबी भी मौजूद रहे।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.