प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के संतुलित विकास के लिए प्रतिबद्ध – संजय अवस्थी नवगांव तथा बातल में आयोजित दशहरा आयोजन में की शिरकत

अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के संतुलित विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए विभिन्न वर्गों को राहत पहुंचाने वाली नवीन योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं। संजय अवस्थी गत सांय अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत नवगांव में युवा जागृति क्लब व ग्राम पंचायत बातल में दशहरा मेला समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय दशहरा उत्सव समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।


संजय अवस्थी ने कहा कि दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम के द्वारा प्रदत्त शिक्षाओं एवं मूल्यों को जीवन में उतारना आवश्यक है। विधायक ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने और पुरातन संस्कृति से रू-ब-रू करवाने में ऐसे आयोजन अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति और मूल्यों की जानकारी होनी चाहिए।

इतिहास और संस्कृति की जानकारी भावी पीढ़ी को जहां सही मार्ग दिखाती है वहीं विभिन्न बुराइयों से उन्हें बचाने में सहायक भी बनती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में नशा एक व्यापक समस्या बनकर उभरा है। युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए हम सब को एकजुट होकर कार्य करना होगा। 

 
संजय अवस्थी ने कहा कि वर्ष 2023 की भांति इस वर्ष भी हिमाचल प्रदेश भारी वर्षा के कारण प्राकृतिक आपदा से ग्रस्त हुआ है। उन्होंने कहा कि आपदा की त्रासदी से हम सभी को आपसी समन्वय बनाकर निपटना होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश सरकार आपदा प्रभावितों की सहायता के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है।

उन्होंने आपदा में अपने परिजनों को खोने वाले लोगों के लिए हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त की। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के संवेदनशील नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिकी में वृद्धि करने के लिए विभिन्न योजनाएं आरम्भ की गई हैं। गाय व भैंस के दूध के न्यूनतम समर्थन मूल्य में आशातीत वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि भविष्य में दूध के न्यूनतम समर्थन मूल्य में और अधिक वृद्धि की जाएगी ताकि किसानों व पशुपालकों की आर्थिकी को और अधिक बढ़ाया जा सके।


सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से संबद्ध कलाकारों द्वारा इस अवसर पर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में गीत-संगीत के माध्यम से जागरूक किया।
संजय अवस्थी ने इस अवसर पर रामलीला क्लब नवगांव द्वारा आयोजित इनामी कूपन प्रतियोगिता के विजेताओं को समानित भी किया।


विधायक ने युवा जागृति क्लब नवगांव को सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए 03 लाख रुपए तथा रामलीला क्लब नवगांव को 21 हज़ार रुपए देने की घोषणा की देने की घोषणा की।
संजय अवस्थी ने बातल में मंच निर्माण कार्य के लिए 1.50 लाख रुपए, युवक मण्डल भवन के लिए 01 लाख रुपए, बातल चौक सौंदर्यकरण के लिए लगभग 24 लाख रुपए, इंडोर बैडमिंटन कोर्ट के लिए 10 लाख रुपए, सामुदायिक भवन बातल के लिए 03 लाख रुपए तथा आयोजन समिति को 31 हज़ार रुपए देने की घोषणा की।


विधायक तथा बाघल रियासत की पुत्रवधू मयूराक्षी सिंह ने इस अवसर पर प्रख्यात साहित्यकार अमर देव अंगिरस को राजा राजेन्द्र सिंह उत्कृष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया।
उन्होंने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं भी सुनी और अधिकारियों को इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए।


कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश कश्यप, विशिष्ट अतिथि डी.सी.एम. लैंड ऑफ गॉड स्कूल की प्रधानाचार्य रीना पांटा, संजय अवस्थी की धर्मपत्नी मीनाक्षी अवस्थी, पंचायत समिति सदस्य भावना शर्मा, नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष अनुज गुप्ता व पार्षदगण, ग्राम पंचायत नवगांव के प्रधान कृष्ण देव गौतम, ग्राम पंचायत बातल की प्रधान व मेला समिति की अध्यक्ष उर्मिल शर्मा, ग्राम पंचायत नवगांव के उप प्रधान कमल ठाकुर, ग्राम पंचायत बातल के उप प्रधान भारत भूषण शर्मा, मेला समिति नवगांव के प्रधान खेम राज, युवा जागृति क्लब नवगांव के प्रधान खेमराज, मंदिर समिति नवगांव के प्रधान जयदेव, कृषि उपज विपणन मण्डी के निदेशक धर्मपाल ठाकुर, जोगिन्द्रा केन्द्रीय सहकारी बैंक के निदेशक रोशन वर्मा, कांग्रेस पार्टी के नरेश अवस्थी, सुमन गौतम, जय देव ठाकुर, जगदीश, चमन लाल अंगिरस, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड अर्की के अधिशाषी अभियंता संदीप कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी अन्य गणमान्य व्यक्ति व बड़ी संख्या में ग्रामीण इस अवसर पर उपस्थित थे।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading