रिहायशी मकान में लगी आग लाखों का हुआ नुक्सान स्थानीय प्रशासन ने दी 5000 रूपए की फौरी राहत

मिलाप कौशल खुंडियां



उपमंडल ज्वालामुखी के तहत गांव पंचायत टिप के निचला टिप में एक मकान में अचानक आग लग गई। पंचायत समिति सदस्य रीना देवी ने बताया कि स्वरना देवी पत्नी मुंशी राम के घर में सुबह क़रीब 9 बजे अचानक आग लग जिसमें घर का पूरा समान जल गया है।

साथ ही कहा कि स्वरना देवी के पति का निधन पहले ही चुका है।स्बरना देवी अपने बेटे व बहू के साथ अपने एक ही कमरे में रहती है।साथ लगते बाकी कमरों में घर के अन्य लोग रहते हैं। पंचायत समिति सदस्य रीना व सवरना देवी ने बताया कि घर का फर्नीचर, रसोई का पूरा समान,जमीन की रजिस्ट्री व अन्य सभी जरुरी कागजात जल कर राख हो गए हैं।

गांव पंचायत टिप प्रधान सुनीता देवी, उपप्रधान प्यार चंद भी मौके पर मौजूद रहे। वहीं स्थानीय प्रशासन ने स्वरना देवी को 5000 रूपए की राशि फौरी राहत के रूप में दी।प्रधान सुनीता देवी का कहना है कि यह गरीब परिवार है तथा इनका एक ही कमरा था जो जल गया है ‌पंचायत की तरफ से इस परिवार की हर संभव सहायता की जाएगी।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading