मिलाप कौशल खुंडियां
खुंडिया की समाजसेवी संस्था जय पब्बू माता सेवा सदन खुंडिया ने नगरोटा उपमंडल की तहसील बड़ोह के घीण गांव के रहने वाले रंजीत कुमार को 21 हजार रुपए की आर्थिक मदद पहुंचाया है।पिछले 2 सालों से कैंसर की गंभीर बीमारी से जूझ रहे रंजीत सिंह बहुत ही जरूरतमंद परिवार संबंध रखते है, परिवार के अकेले कमाने वाले वो अकेले हैं ।

इस समय इनका इलाज टांडा मेडिकल कॉलेज कांगड़ा में चल रहा है, संस्था को जब किसी सज्जन ने इनकी बीमारी से अवगत करवाया तो संस्था के सदस्यों ने रविवार को इनके घर पर जाकर इनको आर्थिक मदद पहुंचाई है और हर समाजसेवियों, संस्थाओं ओर प्रशाशन से इनकी ज्यादा से ज्यादा मदद की अपील की है।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.