मिलाप कौशल खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को निश्चय शिविर का आयोजन खंड चिकित्सा अधिकारी ज्वालामुखी डॉ संजय बजाज की अगुवाई में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलिहार में कैंप का आयोजन किया गया।इस मौके पर लगभग 130 लोगों ने अपने निश्चय आईडी बनवाई व ऐ आई एक्सरे पोर्टेबल मशीन धर्मशाला से आई हुई वाहन के माध्यम से 130 लोगों का चेस्ट एक्स-रे किया गया इस दौरान 7 लोगों में टीवी के लक्षण पाए गए ओर सी वाइ टीबी टेस्ट भी किया गया

वहीं इसी मौके पर डॉ सौरव मेडिकल ऑफिसर ,स्वास्थ्य सुपरवाइजर मनदीप सिंह ,हेल्थ वर्कर धर्म चंद,कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर ममता व सभी आशा कार्यकर्ताओं ने सहयोग दिया।समस्त अस्पताल के स्टाफ ने सारा दिन अपना योगदान दिया व आए हुए लोगों की सहायता की। खंड चिकित्सा अधिकारी ने सभी लोगों का धन्यवाद किया व आगामी समय के लिए पुनः इस प्रकार का आयोजन करने का भरोसा दिलाया वहां के समस्त आशा कार्यकर्ताओं ने भी इस अवसर पर अपना संपूर्ण सहयोग दिया। आए हुए स्टाफ ने खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय ज्वालामुखी की तरफ से सभी का धन्यवाद किया।साथ ही कहा कि
जन जन का रखें ध्यान टीवी मुक्त भारत अभियान टीबी हारेगा देश जीतेगा।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.