मिलाप कौशल खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत पुलिस थाना खुंडियां की पुलिस चौकी मझीण के सिहोरवाला में ब्यास नदी के किनारे एक अज्ञात महिला का शव मिला है।जिसकी अभी कोई भी पहचान नहीं हुई है।
वहीं पुलिस थाना प्रभारी खुंडियां पुनम ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें सूचना मिली कि सिहोर वाला में ब्यास नदी के किनारे एक अज्ञात महिला का शव पड़ा हुआ है।शव इतना गल सड चुका है कि उसकी पहचान करना मुश्किल है।साथ ही कहा कि उक्त अज्ञात महिला के शव को देख कर उसकी आयु लगभग 30 से 40 वर्ष तक लग रही है। अज्ञात महिला के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर देहरा पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है तथा इस अज्ञात महिला के शव को पहचान के लिए तीन दिन तक शव गृह देहरा में ही रखा जाएगा। थाना प्रभारी खुंडियां पुनम ने कहा कि पुलिस को शक है कि यह शव ऊपरी इलाकों में हुई बारिश के चलते बह कर आया है।अगर इस शव के लिए किसी को जानकारी चाहिए हो वो पुलिस थाना खुंडियां व पुलिस चौकी मझीण में संपर्क कर सकता है।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.