विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज़ हिमाचल 24
सुजानपुर टिहरा मुख्य सड़क गिरने की कगार पर पहुंच गई है इसके साथ-साथ सड़क के साथ बने घर भी कभी भी हादसे का शिकार हो सकते हैं लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते ये सब कुछ हुआ है विभाग द्वारा सड़क की ऐसी स्थिति किसने की इसको लेकर क्या कार्रवाई की गई है
सड़क बचाव के लिए सुरक्षा दीवार कौन लगाएगा तमाम बातें जनता के सामने आनी चाहिए यह बात पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता राजेंद्र राणा ने कही है पूर्व विधायक ने कहा कि सुजानपुर टिहरा मुख्य सड़क एक तरफ से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है कोई बड़ा हादसा ना हो इसके लिए सड़क के उसे हिस्से पर पत्थर लगाकर रोक लगाई गई है करीब 25 से 30 फीट सड़क की नीचे की भूमि को किसी व्यक्ति ने खोद दिया है जिसके चलते विभाग की सड़क आज गिरने के कगार पर है हैरानी की बात यह है कि लोक निर्माण विभाग इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे बैठा है ऐसा क्यों किया जा रहा है

क्यों इस सड़क को गिरने के मुहाने पर छोड़ा गया है साथ लगते भवनो को नुकसान क्यों पहुंचा जा रहा है इस पर स्थिति स्पष्ट की जाए पूर्व विधायक ने कहा कि किसी व्यक्ति ने सड़क के नीचे की भूमि को करीब 30 फीट तक जेसीबी की सहायता से कुरेद दिया है जिससे आज यह सड़क गिरने के कगार पर आ गई है सड़क गिरने के साथ-साथ यहां आस-पास बने भवन भी कभी भी गिर सकते हैं
और सबसे बड़ी बात यह है कि खुदाई के दौरान जो मलवा पथर मिट्टी इत्यादि निकल रही है उसे भी साथ लगते नाले में फेंका जा रहा है जो बरसात के पानी के साथ बहता हुआ सुजानपुर शहर के वार्ड नंबर 8, 9 और 1 में के घरों में प्रवेश करेगा जिससे लोगों को भारी परेशानी होगी पूर्व विधायक ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के नाक के तले यह सब कुछ हुआ है और विभाग ने केवल उस व्यक्ति को नोटिस देकर छोड़ दिया
जबकि कार्य बंद नहीं करवाया गया आज इस सड़क की सुरक्षा के जिम्मेदारी कौन लेगा दिन के उजाले में और रात के अंधेरे में कभी भी यहां कोई बड़ा हादसा हो सकता है विभाग ने केवल यहां छोटे-छोटे पथर लगाकर सड़क को एक तरफ से वाहन आवाजही के लिए बंद कर दिया है लेकिन मुख्य सड़क पर अगर बड़ा हादसा होता हैं तो इस सड़क का सम्पर्क सुजानपुर चमियाना पटलानदर चोरी हमीरपुर सभी क्षेत्रों से कट हो जाएगा
यहां की जनता कहां से आवाजाही करेगी इन तमाम बातों पर विभाग स्थिति स्पष्ट करें पूर्व विधायक ने कहा कि अगर सड़क गिरती है और आसपास के भावनो को नुकसान होता है तो उसकी सारी भरपाई उक्त व्यक्ति से करवाई जानी चाहिए जिसने इस सड़क के नीचे की भूमि को कुरेदा है इसके साथ-साथ जो मलवा फेंका गया है अगर वह लोगों के घरों में प्रवेश करता है तो उसकी जिम्मेदारी भी उस व्यक्ति को तय करनी होगी।
इस मौके पर पूर्व विधायक ने जहां से यह सड़क गिरने लगी है वहां पर पहुंचकर विभागीय उच्च अधिकारियों को फोन के माध्यम से अवगत करवाया और वास्तविकता क्या है इसके बारे में जानकारी ली और सख्त निर्देश दिए।
संबंधित विषय पर लोक निर्माण विभाग सुजानपुर में तैनात कार्यकारी एसडीओ राजेश धीमान ने बताया जिस व्यक्ति ने सड़क को नुकसान पहुंचाया है उसे नोटिस निकाला गया है इसके साथ-साथ सड़क का कोई भी नुकसान होता है या आसपास के भावनो को कोई नुकसान होता है उसकी जिम्मेदारी भी उक्त व्यक्ति के ऊपर ही तय की गई है।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.