देहरा, विधायक कमलेश ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा क्षेत्र देहरा के शिक्षा खंड देहरा के दो स्कूल, डाडासीवा के एक स्कूल जबकि परागपुर के एक स्कूल के अतिरिक्त कमरों के निर्माण कार्य को पूर्ण करने, अतिरिक्त कमरों के निर्माण और बाउंड्री वॉल के कार्य को पूर्ण करने के लिए 33 लाख रुपए की अग्रिम धनराशि स्वीकृत कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुन्डीहार के लिए 2 लाख, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भटोली फकोरियां के लिए 20 लाख , राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुनेहत के लिए 10 लाख और राजकीय प्राथमिक पाठशाला करोल के लिए 1 लाख रुपए की धनराशि दी गई है।
विधायक ने कहा कि यह अग्रिम राशि वित्तीय वर्ष 2025-26 के राज्य अनुदान से प्राप्त विशेष अनुदान के अंतर्गत “डीपीओ कांगड़ा” के पक्ष में स्वीकृत की गई है, जिससे शीघ्र ही निर्माण कार्यों को पूरा किया जाएगा।उन्होंने बताया कि इन कार्यों के पूर्ण होने से विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षिक वातावरण उपलब्ध होगा और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार आएगा।
इस 33 लाख रुपये की राशि की स्वीकृति प्रदान किए जाने पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पेंद्र ठाकुर , महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी इंद्रजीत शर्मा , बीडीसी सकरी मंजीत, भटोली फकोरियां के प्रधान सुभाष चंद , उप प्रधान शम्मी शर्मा ,बंनखण्डी प्रधान विजय, सुनेहत प्रधान आशा ,रिटायर्ड एसई राज कुमार सहित क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने देहरा विधानसभा क्षेत्र की माननीय विधायक कमलेश ठाकुर का हार्दिक धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।
सभी ने संयुक्त रूप से कहा कि माननीय विधायक जी द्वारा समय-समय पर क्षेत्र के विकास के लिए किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं। पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय जनता ने विश्वास जताया कि आगे भी क्षेत्र की समस्याओं के समाधान हेतु विधायक जी हमेशा सहयोग प्रदान करेंगी।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.