मिलाप कौशल खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत गांव पंचायत टिहरी के लोगों ने मंगलवार को सभी देवी देवताओं को प्रसन्न करने के लिए हलवा चढ़ाया।साथ ही भगवान से प्रार्थना की कि हे भगवान अब मेघ बरसाना बंद कर दो नहीं तो यह सृष्टि खत्म हो जाएगी।
पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

सड़कें खत्म हो गई, लोगों के घर तबाह हो गए,लोग अपनी आजीविका कमाने कहीं नहीं आ जा पा रहे हैं। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। गांव पंचायत टिहरी के लोगों ने भगवान से प्रार्थना की कि मनुष्य से जो गलतियां हुई हैं उन्हें माफ कर दो तथा अपनी बनाई हुई इस धरती पर मेहर करो।
वहीं स्थानीय लोगों ने पंचायत टिहरी के गांव कुरेडा,पेडला, टिहरी के घरों को हुए नुकसान पर चिंता जताई है तथा इन लोगों का सहयोग करने की बात कही है। मंगलवार को महिंदर सिंह, धर्म चंद,पवन कुमार, बिंदु,रवि कुमार,सतीश कुमार,रामरखा,अशोक कुमार, होशियार सिंह, कपिल कुमार,चरन सेठी,दिलवाग सिंह, पंकज कुमार, मिलाप, राजेश कुमार आदि ने ख्वाजा पीर, भगवान शिव शंकर,राधा कृष्ण,शनि देव महाराज को मीठा हलवा चढ़ाया।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.