आज मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बीते 24 घंटों के दौरान बादल फटने की लगभग 10 घटनाएं दर्ज की गई हैं, जिनसे जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। सबसे अधिक असर मंडी जिले में देखा गया है, जहां निजी और सार्वजनिक संपत्तियों को गंभीर क्षति पहुँची है। दुर्भाग्यवश, हमने चार अनमोल जीवन भी खो दिए हैं।


उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में हमारे सुरक्षा बलों ने बेहतरीन कार्य करते हुए 287 फंसे हुए नागरिकों को सुरक्षित निकाला है। राहत एवं बचाव कार्यों को और अधिक तेज़ी और समन्वय के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह लगातार सभी जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों के संपर्क में हैं और उन्हें आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं ताकि प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता तुरंत उपलब्ध करवाई जा सके।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस आपदा से प्रभावित सभी परिवारों के साथ पूरी मजबूती और संवेदनशीलता के साथ खड़ी है। सभी लोगों से अनुरोध है कि सतर्क रहें, अफवाहों से बचें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें। हम मिलकर इस चुनौती का सामना करेंगे।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.