आशीष बुटेल ने खिलडू में किया 20 लाख रुपए की लागत से निर्मित दो संपर्क मार्गों का लोकार्पण



पालमपुर विधायक आशीष बुटेल ने मंगलवार को नगर निगम पालमपुर के खिलडू वार्ड नंबर 6 में 20 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित दो संपर्क मार्गों का विधिवत्त लोकार्पण किया।
इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों को बधाई देते हुए कहा कि मुख्य मार्ग से खिलडू हार तक सड़क निर्माण कार्य पर 7 लाख रुपए की धनराशि व्यय की गई है जबकि हनुमान मंदिर से रानी दी कूहल तक सड़क मार्ग पर 13 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ है। उन्होंने कहा कि इन दो संपर्क मार्गों के निर्माण से यहां के लोगों को बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध रहेगी।


उन्होंने कहा कि पालमपुर क्षेत्र के समग्र विकास के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए युवाओं का योगदान भी बहुत जरूरी होता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे जैसी कुरीतियों से दूर रखने के लिए हम सभी को सहयोग देना चाहिए । उन्होंने स्थानीय लोगों, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं इत्यादि को लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के लिए आह्वान किया।


विधायक ने इस दौरान लोगों की समस्या को भी सुना और अधिकतर का मौके पर ही समाधान किया और शेष समस्याओं को समाधान के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित भी किया।
इस अवसर पर महापौर गोपाल नाग, उप महापौर राजकुमार,पार्षदगण, त्रिलोक चंद, नगर निगम आयुक्त डाॅ. आशीष शर्मा एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती, तहसीलदार साजन बग्गा, डीएफओ डॉ संजीव शर्मा ,डीएसपी लोकेंद्र नेगी सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading