मिलाप कौशल खुंडियां
राजकीय महाविद्यालय मझीण में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस प्रोग्राम की शुरुआत वरिष्ठ प्रवक्ता डॉक्टर सारिका द्वारा विद्यार्थियों के स्वागत से की गई।
ततपश्चात् प्राचार्य डॉक्टर चंदन भारद्वाज ने नवागंतुक विद्यार्थियों का महाविद्यालय परिसर में स्वागत कर उन्हें महाविद्यालय में शिक्षा के महत्व के विषय में बताया । उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि ओरिएंटेशन प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य नए विद्यार्थियों को अध्यापकों की शैक्षणिक गतिविधियों व विश्वविद्यालय की परीक्षा नीतियों से अवगत करवाना है ।उन्होंने ऊँचे लक्ष्य, जूनून,बड़े सपने, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, एकाग्रता, गहरी सांस का महत्व एवं स्मृति विज्ञान के विषय में बताया।

इस कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के प्रवक्ताओंने भी विद्यार्थियों को सम्बोधित किया।डॉ सारिका ने व्यवहार, अनुशासन एवं आत्मसम्मान , प्रोफेसर आरती गुप्ता ने माता पिता, मित्र एवं अध्यापकों के साथ बातचीत ,प्रोफेसर मुक्तामणी ने इतिहास के महत्व एवं चहूंमुखी विकास,डॉक्टर नीलम ने सोशल मीडिया के सदुपयोग, जीवन का महत्व एवं विभिन्न गतिविधियों, प्रो मोहिनी ने अनुशासन एवं जीवन तथा प्रोफेसर लकी ने संगीत एवं इसके प्रभाव के विषय में विद्यार्थियों को बताया। समस्त प्राध्यापक वर्ग ने विद्यार्थियों को अपने अपने विषयों एवं भविष्य में उनकी उपयोगिता के विषय में विस्तार से बताया।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.