इंदौरा
इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मलेंद्र राजन ने आज उपमंडल की बाढ़ प्रभावित ग्राम पंचायतों मीलवां, बसंतपुर,तयोडा, मंड सनौर, बेला इंदौरा तथा ठाकुरद्वारा का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ एसडीएम डॉ. सुरिंद्र ठाकुर व विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।
विधायक ने मीलवां में स्थापित राहत शिविर का निरीक्षण भी किया और वहां ठहरे लोगों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत शिविर में किसी भी प्रकार की आवश्यक वस्तु की कमी न रहे और प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद समय पर उपलब्ध करवाई जाए।
उन्होंने कहा कि पौंग बांध में जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर होने के चलते लगातार पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे क्षेत्र की 17 पंचायतों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। बाढ़ से लोगों की फसलों, बगीचों, पशुधन के साथ-साथ सड़क मार्ग, पुलियां व पेयजल योजनाओं को भी भारी नुकसान पहुंचा है।

उन्होंने प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि राहत व बचाव कार्यों को तेज गति से अंजाम दिया जा रहा है और हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं ताकि प्रभावित परिवारों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

मलेंद्र राजन ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं को उन्होंने पहले भी विधानसभा में उठाया है और कल से पुनः आरंभ होने वाली कार्यवाही में इसे फिर से मजबूती से रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि वे मुख्यमंत्री से भी दोबारा मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं व आवश्यकताओं को रखेंगे ताकि प्रभावित लोगों को शीघ्र राहत मिल सके।

इस अवसर पर एसडीएम डॉ. सुरिंद्र ठाकुर, तहसीलदार अमनदीप, थाना प्रभारी आशीष पठानिया, कृषि विभाग से एसएमएस बोधराज, बिजली विभाग के एसडीओ शंकर दयाल, लोक निर्माण विभाग के जेई,समस्त पटवारी,इंदौरा पंचायत उपप्रधान मनोहर सिंह,ठाकुरद्वारा पंचायत उपप्रधान राणा प्रताप, बसंतपुर पंचायत प्रधान कुलदीप, उपप्रधान जोगिंदर सिंह, मिलवां पंचायत उपप्रधान मुनीश कुमार, वार्ड सदस्य सुनीता, जसविंदर बिट्टू, युवा कांग्रेस अध्यक्ष वजिंदर पठानिया,कांग्रेस कार्यकर्ता उमा कांत, स्वदेश सोनू सहित अनेक पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.