भारी बारिश का पूर्वानुमान, सतर्क रहें नागरिक: उपायुक्त       भूस्खलन की दृष्टि से अति संवदेनशील मार्गों की करें माॅनिटरिंग    इंदौरा उपमंडल में प्रभावितों के राहत-पुनर्वास पर विशेष ध्यान देने के निर्देश      वर्चुअल माध्यम से सभी उपमंडलाधिकारियों के साथ की समीक्षा

धर्मशाला
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में जिले में रेड अलर्ट तथा कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है तथा आम जनमानस को सतर्क रहने का आग्रह किया गया है। उन्होंने सभी नागरिकों व पर्यटकों से नदी-नालों के किनारे न जाने की अपील की है।

उन्होंने आग्रह किया कि भारी बारिश को देखते हुए अनावश्यक यात्रा न करें, सुरक्षित स्थानों पर रहें और किसी प्रकार का जोखिम न उठाएं । इस बावत रविवार को विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सभी एसडीएम तथा विभागीय अधिकारियों के साथ आपदा प्रबंधन की तैयारियों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त हेमराज बैरवा ने सभी अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं

इसके साथ ही भूस्खलन इत्यादि की दृष्टि से अति संवेदनशील मार्गों को यातायात के लिए बंद करने के लिए भी आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा गया है ताकि किसी भी स्तर पर जान माल का नुक्सान न हो सके। उन्होंने कहा कि जिले में जहां मार्गों पर भूस्खलन इत्यादि हो रहा है वहां पर जेसीबी जैसी मशीनरी भी तैनात की गई है।


    उपायुक्त हेमराज बैरवा ने सभी उपमंडलाधिकारियों से बरसात से हुए नुक्सान तथा राहत-पुनर्वास कार्यों की विस्तार से जानकारी भी ली। उन्होंने इंदौरा के उपमंडलाधिकारी से उपमंडल में आपदा प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति की नियमित तौर पर माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि प्रभावित लोगों को किसी भी तरह से असुविधा नहीं हो।

उन्होंने लोक निर्माण, जल शक्ति तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी फील्ड में डटे रहने के निर्देश दिए हैं ताकि आपदा की स्थिति में तत्काल प्रभाव से निपटा जा सके।
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि भारी बारिश के चलते ब्यास नदी में जल स्तर की नियमित माॅनिटरिंग सुनिश्चित की जा रही है इस बाबत आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत बीबीएमबी को बांध में जलस्तर को लेकर प्रतिदिन जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को रिपोर्ट मांगी जा रही है।


उपायुक्त हेमराज बैरवा ने जिला वासियों से आग्रह किया कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में तत्काल जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के टोल फ्री 1077 नम्बर पर संपर्क करें।जिला मुख्यालय समेत सभी उपमंडलों में आपदा प्रबन्धन केन्द्र चैबीसों घंटे चालू हैं। जिला मुख्यालय समेत सभी उपमंडलों में आपदा प्रबन्धन केन्द्र खुले रहेंगे। इस अवसर पर एडीएम शिल्पी बेक्टा, सभी उपमंडलाधिकारी, जल शक्ति, लोक निर्माण, कृषि तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading