शाहपुर
शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया की अध्यक्षता में रैत वन विभाग के विश्राम गृह में बरसात से हुए नुकसान के आकलन को लेकर एक महत्वपूर्ण आपदा समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
विधायक ने जानकारी दी कि अब तक की बरसात में लगभग 48 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो चुका है। उन्होंने आशंका जताई कि यदि बरसात का क्रम जारी रहा तो यह आंकड़ा और बढ़ सकता है।

लोक निर्माण विभाग को सबसे ज्यादा 24 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, जिसमें एक फुटब्रिज के बहने और 24 सड़कों के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी दी गई।जलशक्ति विभाग को 17.60 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, जिसमें सिंचाई योजनाओं को 15.60 करोड़ और पेयजल योजनाओं को 2 करोड़ रुपये का नुकसान शामिल है।
इसके अलावा ग्रामीण विकास विभाग को 3.60 करोड़, विद्युत विभाग को 80लाख, प्रारंभिक शिक्षा विभाग को 25 लाख और वन विभाग को 14 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इसके अतिरिक्त अन्य विभागों के तहत भी नुकसान हुआ है ।
पठानिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क मार्गों और पेयजल योजनाओं की मरम्मत को प्राथमिकता दी जाए, ताकि आम जनता को ज्यादा कठिनाई न हो। साथ ही उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित परिवारों को तुरंत राहत पहुंचाई जाए ताकि कोई भी परिवार असहाय महसूस न करे। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि आमजन सीधे उनके मोबाइल पर किसी भी समय संपर्क कर सकते हैं।

एसडीएम शाहपुर करतार चंद ने बैठक में भरोसा दिलाया कि विधायक द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाएगा और प्रभावित लोगों को यथासंभव सहायता प्रदान की जाएगी।
बैठक में अधिशासी अभियंता जलशक्ति कैप्टन अमित डोगरा, लोक निर्माण विभाग के अंकज सूद, विद्युत विभाग के अमित शर्मा, बीएमओ शाहपुर डॉ. कविता, एसएचओ शाहपुर करतार सिंह, रेंज ऑफिसर सुमित शर्मा, बीईईओ मिंटो देवी सहित पशुपालन, खनन, कृषि एवं बागवानी, ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी तथा उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय कुमार उपस्थित रहे।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.