उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा की अध्यक्षता में आज यहां जल शक्ति विभाग के सौजन्य से जल जीवन मिशन के तहत ज़िला स्वच्छता मिशन के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जल जनित रोगों जैसे डेंगू व डायरिया की रोकथाम, सुरक्षित पेयजल की उपलब्धतता और साफ-सफाई को लेकर किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा के विषय में विस्तार से चर्चा की गई।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सौजन्य से कार्यान्वित किए जा रहे ‘स्टॉप डायरिया-2025 अभियान’ के अंतर्गत ज़िला में सघन जागरूकता एवं स्वच्छता गतिविधियां आयोजित की गई। यह अभियान पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय के सहयोग से 31 जुलाई तक आयोजित किया गया।

उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर स्थानीय लोगों, विद्यार्थियों तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्वच्छ एवं शुद्ध जल और स्वच्छता के बारे जागरूक किया गया। इस अभियान के तहत सोलन ज़िला के प्रत्येक गांव में एक-एक जल परीक्षण फील्ड टेस्टिंग किट उपलब्ध करवाई गई है ताकि स्थानीय स्तर पर ही जल की गुणवत्ता जांची जा सके। उन्होंने कहा कि इस किट के माध्यम से जल के 100 सैंपल जांचे जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस परीक्षण के माध्यम से जल जनित रोगों पर बेहतर निरीक्षण प्राप्त किया जा सकता है।
उन्होंने निर्देश दिए कि डायरिया एवं अन्य जल जनित रोगों की रोकथाम के साथ-साथ वर्षा ऋतु में सम्बन्धित विभाग तैयारियां पूर्ण रखें ताकि समय पर चिकित्सीय एवं अन्य सहायता उपलब्ध हो सके।
उपायुक्त ने कहा कि आजकल के मौसम में जल जनित रोगों डायरिया इत्यादि के साथ-साथ डेंगू, स्क्रब टायफस जैसे रोग होने की सम्भावना अधिक रहती है। ऐसे में यह आवश्यक है कि स्वच्छ पेयजल की उपलब्धतता और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके अतिरिक्त किसी भी स्थान पर पानी खड़ा न होने दिया जाए ताकि डेंगू जैसे रोग से बचाव हो सके।

उन्होंने इस सम्बन्ध में स्वास्थ्य विभाग और जल शक्ति विभाग को नियमित अंतराल पर विभिन्न पेयजल आपूर्ति भण्डारण टैंकांे और पारम्परिक जल स्त्रोतों का निरीक्षण कर स्वच्छता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी स्वास्थ्य संस्थानों में आवश्यक दवाइयों का भण्डारण करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में जानकारी दी गई कि जल जीवन मिशन के तहत ज़िला में 101 योजनाओं में से 85 योजनाओं का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है जबकि शेष 16 योजनाओं का निर्माण कार्य प्रगति पर है। ज़िला में हर घर जल प्रमाणीकरण के तहत 1606 गांव का प्रमाणीकरण किया जा चुका है जबकि 659 शेष गांव का प्रमाणीकरण प्रगति पर है। सोलन ज़िला में चल रही विभिन्न योजनाओं के तहत 1769 निर्माण कार्यों में से 1746 कार्यों की जियो टैगिंग की जा चुकी है जबकि शेष 23 का कार्य प्रगति पर है।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सोलन राहुल जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक, जल शक्ति विभाग सोलन के अधिशाषी अभियंता अभिषेक राणा, जल शक्ति विभाग अर्की के अधिशाषी अभियंता विवेक कटोच, जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता और कनिष्ठ अभियंता सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.