किरण राही/पधर (मंडी)।
सोमवार को हुई भारी बरसात ने क्षेत्र में दो रिहायशी मकानोें को खतरे की जद में ले लिया है। मकान को धंसने से बने खतरे के बीच दोनों परिवारों ने जाग कर रात काटी। एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ने घटना स्थल पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया। गदयाड़ा साहल गांव में हुकम चंद पुत्र खिमा राम के रिहायशी मकान के आगे जमीन का एक बड़ा भूभाग धंश गया।

सुरक्षा दीवार गिरने के साथ मकान को दरारें आ गई। हुकम चंद ने बताया कि फोरलेन कटिंग के चलते गावर कंपनी ने उनके घर के आगे सुरक्षा दीवार नहीं लगाई जिस कारण नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि अप्रेल महीने में उन्होंने प्रशासन के माध्यम से गावर कंपनी से घर के आगे की गई कटिंग के हिस्से में सुरक्षा दीवार लगाने की लिखित गुहार लगाई थी। कंपनी ने उनकी घर की सुरक्षा को अनदेखा किया है, जिस कारण नुकसान झेलना पड़ रहा है।
उनका मकान गिरे न कंपनी ने अब बड़े तिरपाल लगाकर सुरक्षा दी है। एसडीएम पधर से भी उन्होंने सुरक्षा दीवार लगाने पर कोई कार्यवाही न करने को लेकर आपति जताई। मांग की है कि मामले पर गावर कंपनी से जवाबदेही तलब की जाए और उनके नुकसान की भरपाई की जाए।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.