किरण राही/पधर (मंडी)।
राज्य सहकारी विपणन एवं उपभोक्ता संघ सीमित (हिमफेड) ने अपना 74वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया। हिमफेड ने पेटृोल पंप पुंदल गवाली के साथ लंबे समय से जुड़े अपने शीर्ष और नियमित ग्राहकों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पेटृोल पंप पुंदल के इंचार्ज देश राज चौहान ने की। उन्होंने कहा कि इस वर्ष हिमफेड स्थापना दिवस के साथ अर्न्तराष्टृीय सहकारिता वर्ष भी मना रहा है। इस वर्ष की थीम सहकारिता एक बेहतर दुनियां का निर्माण करती है रखी गई है।
उन्होंने अपने संबोधन में सहकारिता के मुल्यों और उसके सामाजिक योगदान पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि हिमफेड के सदस्यों में विभिन्न प्रकार की लगभग एक हजार से भी ज्यादा सहकारी समितियां हैं। कहा कि हिमफेड केवल पेटृोल पंप संचालन ही नहीं कर रहा है बल्कि उर्वक वितरण, सीमेंट वितरण, कृषि आदानों और अन्य उपभोक्ता वस्तुओं की आपूर्ती में भी प्रदेश के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सेवा कर रहा है।

कार्यक्रम में हिमफेड के पूर्व निदेशक और एचपी कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष अमर सिंह सकलानी की आकस्मिक मृत्यु पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। हिमफेड की ओेर से शीर्ष ग्राहकों में अजय कुमार, जितेंद्र कुमार, गुलाब सिंह, कमलेश कुमार, रोशन लाल, बिलाल मोहम्मद, विशाल शर्मा, शेर सिंह ठाकुर, सुरेंद्र कुमार, ललित कुमार, तारा चंद, खूब सिंह, मनोहर लाल को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर गवाली पंचायत के पूर्व प्रधान कपूर चंद, दिनेश कुमार भी उपस्थित रहे।
फोटो पुंदल में स्थापना दिवस पर ग्राहकों को सम्मानित करते हिमफेड के अधिकारी।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.