धर्मशाला
पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा कि पर्यटन विभाग हिमाचल की कला और संस्कृति से पर्यटकों को रू-ब-रू करवाएगा ताकि हिमाचल में टूरिज्म को और भी बढ़ावा मिल सके। इसी कड़ी में धर्मशाला कालेज की सहायक आचार्य शर्मिला शर्मा द्वारा बनाई गई कांगड़ा पेटिंग को पर्यटन निगम के होटल्स में प्रदर्शित करने के निर्देश भी दिए गए।

धर्मशाला में टूरिज्मो त्रिगर्त के समापन समारोह में पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में स्वरोजगार की अपार संभावनाएं हैं उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक रूप से समृद्ध ग्रामीण क्षेत्रों के पर्यटन को बढ़ावा देने, स्वरोजगार सृजित करने और राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र राज्य की सकल घरेलू उत्पाद (इकोनोमिक सर्वे 2024-25) में 7.78 प्रतिशत योगदान देता है।
उन्होंने कहा कि राज्य भर में विवि के माध्यम से चलाए जा रहे पर्यटन डिप्लोमा तथा डिग्री कोर्सिज के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए पर्यटन विभाग पूर्ण सहयोग सुनिश्चित करेगा ताकि विद्यार्थियों को पर्यटन के क्षेत्र में आगे बढ़ने के अवसर मिल सकें।

उन्होंने कहा कि इसी दिशा में धर्मशाला के पीजी कालेज धर्मशाला के पर्यटन विभाग के छात्रों को प्रशिक्षण की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के दृष्टि टूरिस्ट साइट चिहिन्त करने का प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा गया है विभिन्न साइट्स को प्रशिक्षुओं की मदद से विकसित किया जा सके और उन्हें आथित्य क्षेत्र का अनुभव भी मिल सके।
आरएस बाली ने धर्मशाला पीजी कालेज की बीए प्रथम वर्ष की टाॅपर अंकिता चौधरी को अपनी तरफ ईनाम के रूप में आईपैड देने की स्वीकृति प्रदान की इसके साथ ही आट्र्स ब्लाक के लिए एंबुलेंस रोड तथा नए प्रवेश द्वार के लिए पचास लाख, आट्र्स ब्लाक में कैनोपी के लिए बीस लाख देने की स्वीकृति भी प्रदान की गई।

कालेज के प्राचार्य राकेश पठानिया ने मुख्यातिथि आरएस बाली का विकास कार्यों में सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने हमेशा ही धर्मशाला कालेज के विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए कालेज प्रबंधन का सहयोग सुनिश्चित किया है।
प्रो नरेश ने भी टूरिज्मो त्रिगर्त कार्निवल के आयोजन समिति की ओर से कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गणमान्य अतिथिगणों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पूर्व महापौर देविन्द्र जग्गी, पार्षद अनुराग, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरभजन चौधरी, डीएम एचआरटीसी पंकज चढ्ढा सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.