घुमारवीं
जहां आजकल लोग छोटे मोटे कार्यक्रमों के शुभारंभ के लिए अपने क्षेत्र के किसी राजनेता या बड़े अधिकारी की शरण में जाकर उनसे अपने कार्यक्रम या प्रतिष्ठान के शुभारंभ के लिए अनुरोध करते है वही जिले के इस युवा “इंजीनियर” ने नेताओं व अधिकारियों पर अपने दादा को महत्त्व देते हुए अपने सितारा थियेटर का उद्घाटन उनके शुभ हाथों से करवाते हुए क्षेत्र,जिले व पूरे प्रदेश के लोगो को एक नसीहत भी दी है ।
सितारा थियेटर के प्रबंधक अर्पित रतवान ने एक नई मिशाल पेश करते हुए अपने थियेटर का उद्घाटन अपने दादा के कर कमलों के द्वारा करवाया गया जिसकी चर्चा शहर में जोरों पर है।
बिलासपुर जिला के घुमारवीं शहर में हारकुहार में हुए थियेटर के शुभारंभ पर अब घुमारवीं शहर तथा आसपास के अन्य क्षेत्रों के लोगों को एक ही छत के नीचे फिल्म देखने ,अपनी पसंद का खाना व बच्चों वी आर गेम्स भी उपलब्ध रहेगी ।
फिल्म देखने के लिए नहीं जाना पड़ेगा दूसरे जिलों में – अर्पित रतवान
घुमारवीं शहर में अत्याधुनिक सुविधाओं से भरपूर सितारा नामक थियेटर खुलने से जहां शहर व आसपास के लोगों को दूसरे जिलों,चंडीगढ़ तथा अन्य स्थानों का रुख नहीं करना पड़ेगा । लोगों को अपने ही शहर हारकुहार में बड़े आसानी से फिल्म देख सकते हैं जिसमें उनको बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध होगी।सितारा थियेटर का विधिवत रूप से उद्घाटन हो गया है। प्रबंधक अर्पित रतवान ने अपने दादा से रिबन काटवाकर उद्धघाटन करवाया गया ।इस मौके पर अर्पित रतवान के माता पिता ,संगे संबंधी व रिश्तेदार भी मौजूद रहे।
अर्पित रतवान ने जानकारी देते हुए बताया कि किटी पार्टी व जन्मदिन पार्टी का भी विशेष प्रावधान है और वह बाजार से कम दामों में शहर व क्षेत्र वासियों के लिए सुविधा उपलब्ध हैं।
सितारा थियेटर में आज लगी “छावा” फिल्म
सितारा थियेटर के उद्धघाटन के मौके पर छावा फिल्म प्रदर्शित की जा रही है जिसके टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्रकार से उपलब्ध है।
