नाग मन्दिर करियाड़ा मे 15 हजार भक्तों ने किए पवित्र शिवलिंग पिन्डी  के दर्शन

गरली, 27 फरवरी (पूजा ): बम बम भोले के जैकारों से गूंजा करियाड़ा का शक्तिपीठ नाग मन्दिर शनिवार 26 फरबरी   को दिन भर शिब भक्तो ने नाग मन्दिर के चारो ओर भिन्न भिन्न देवी देवताओं की मुर्तियों के दर्शनों को लगी कतारें ।



देव भूमि हिमाचल प्रदेश जहां शिबरात्रि महापर्ब को लेकर  शिव भोले के रंग में रंग गया हैं, तो वही उपमन्डल देहरा के अन्तर्गत करियाडा का सुप्रशिद्ब  ऐतिहासिक  शक्ति पीठ नाग मन्दिर  भी इससे अछूते नहीं हैं यहां 5  दिनों तक चलने वाला शिवरात्रि महोत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया गया ।


शिवरात्री महापर्ब को लेकर बुधबार  26 फरबरी सूबह तडके करीब चार बजे यहां नाग मन्दिर के कपाट खुलते ही भक्तो द्बारा बम बम भौले के जैयकारो की गूजं से आबाजाई शुरु हो गई इस दौरान करीब 15 हजार से भी ज्यादा  की तदात मे पहुचें भक्तो ने यहां मन्दिर परिसर मे बिराजमान पवित्र शिबलिगं के दर्शन कर बिल्बपत्री जलअभिषेक किया तो लम्बी लम्बी कतारें लगाकर यहां मन्दिर के चारो  ओर बिराजमान देबी देबताओ की मूर्ती के आगे नमस्तक होकर पुजा अर्चना करते हुए अपने परिवा र की खुशहाली ब करोबार की बढौतरी के लिए कामना की ।



नाग मन्दिर मे  शिबरात्रि महापर्ब पर  आयोजित चटपटे ब्यजनों के स्टालों पर उमड़ी श्रदालूओं की भारी भीड़


शिबरात्री के उपलक्ष्य पर हर बर्ष की भातिं इस बार भी लुधियाना आबांला जम्मू होशियारपुर ऊना आदि  शहरो से आए भक्तो  मिलकर करियाडा के नाग मन्दिर परिसर मे 26 फरबरी बुधबार को  शिबरात्रि महापर्ब पर फ्रूट  टिक्की फ्रूट चाट गोलगफ्फे    रसमलाई जलेबी ब अन्य कई तरह के चटपटे ब्यजनो के स्टाल लगाए ।


बही इस दौरान यहां दर्शनो को पहुचें तमाम भक्तो ने यहां भिन्न भिन्न स्टालो मे लम्बी लम्बी कतारे लगाकर खूब चटकारे लगाए मन्दिर पुजारी कुलदीप सिह गुलेरिया ने बताया कि स्टालो का लंगर दौपहर करीब तीन बजे तक चलता रहा इन्होने कहा कि यहां आने बाले किसी भी श्रदालू को कोई दिक्कत न हो इसके लिए तमाम पुख्ता प्रबन्ध किए गए हैं । दिन भर यहां मन्दिर।परिसर मे फलाहार भी बाटां गया ।



दोपहर एक बजे डाली पूर्ण आहूति

नाग मन्दिर परिसर मे चल रहे पांच दिबशीय हबन यज्ञ की बुधबार। दौपहर करीब एक बजे मन्दिर प्रबन्धक कुलदीप सिह गुलेरिया के नेतृत्ब मे लुधियाना अंबाला ऊना जम्मू हिमाचल करियाडा आदि क्षेत्रो से आए सेकडो  श्रदालूओ ने पूर्ण आहूति डालकर देश की तरक्की ब ईलाके की खुशहाली मागीं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *