गरली, 25 फरवरी (पूजा ): ग्राम पचायत गरली गांव मोहाला की आगनबाडी केन्द्र परिसर मे मंगलवार को पूर्व बाल्यवस्था देखभाल शिक्षा के अन्तर्गत एक कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमे मासूम बच्चो के अभिभावकों ने खूब बडचड कर भाग लिया ,आगनबाडी केन्द्र की कार्यक कार्यकर्ता अमराज कौर की अध्यक्षता में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट स्थानिय पंचायत प्रधान शशिलता ने शिरकत की वही इस दौरान प्रधान शशिलता ब अमराजकौर ने बच्चों को बाल्यावस्था की शिक्षा के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि (0-6) वर्ष तक की आयु के बच्चों से समग्र विकास के लिए दी जाने वाली देखभाल और सुरक्षित देखरेख स्वास्थ्य खेलकुद /और प्रारंभिक शिक्षा देने की सलाह दी, बच्चे जिज्ञासू होते हैं, मासूम बच्चों का खेलकूद से दिमाग का विकास होता है।
