धर्मशाला, 27 सितम्बर।
संस्कृति के विभिन्न रंगों को समेटे जिला कांगड़ा के बहुप्रतीक्षित ‘कांगड़ा वैली कार्निवल’ का आगाज 28 सितम्बर को धर्मशाला के पुलिस मैदान में होगा। कृषि मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार भव्य शोभा यात्रा के साथ कार्निवल का शुभारंभ करेंगे। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि उपायुक्त कार्यालय परिसर से शोभा यात्रा निकाली जाएगी तथा आयोजन स्थल पुलिस मैदान धर्मशाला में इसका समापन किया जाएगा।
शोभा यात्रा में पारंपरिक परिधानों में स्थानीय कलाकार शामिल होंगे। 28 सितंबर से 13 अक्तूबर तक धर्मशाला के पुलिस मैदान में कांगड़ा वैली कार्निवल का आयोजन किया जाएगा तथा 28 सितंबर से 2 अक्तूबर तक सांस्कृतिक संध्याओं के माध्यम से कांगड़ा घाटी सांस्कृति के विभिन्न रंगों से सराबोर होगी।
मुख्यमंत्री करेंगे समापन, कृषि मंत्री करेंगे शुरूआत
डीसी ने बताया कि 2 अक्तूबर को कांगड़ा वैली कार्निवल की पांचवीं और अंतिम सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सांस्कृतिक संध्याओं का समापन करेंगे। वहीं 28 सितम्बर को भव्य शोभा यात्रा के साथ कृषि मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार कांगड़ा वैली कार्निवल की शुरूआत करेंगे तथा पहली सांस्कृतिक संध्या के मुख्यातिथि रहेंगे।
दूसरी सांस्कृतिक संध्या में पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) रघुबीर सिंह बाली, तीसरी सांस्कृतिक संध्या में राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) भवानी सिंह पठानिया बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। आयुष मंत्री यादविंद्र गोमा चौथी सांस्कृतिक संध्या में मुख्यातिथि के रूप में सम्मिलित होंगे।
नामी कलाकार मचाएंगे धमाल
धर्मशाला में मनाए जा रहे इस आनंदोत्सव में शामिल होने का न्यौता देते हुए उपायुक्त हेमराज बैरवा ने सभी लोगों से कांगड़ा वैली कार्निवल में भाग लेने का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि इस बार सांस्कृतिक संध्याओं में ड्रोन शो के साथ साथ केरल का बहुशैली संगीत बैंड थाई कुडम भी संगीत के रंग बिखेरेगा वहीं एनजेडसीसी के कलाकारों सहित हिमाचल तथा बालीवुड के कलाकारों को भी मंच प्रदान किया जाएगा।
बकौल उपायुक्त, 28 सितंबर को पहली सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक मनिंद्र बटर स्टार कलाकार के रूप में प्रस्तुति देंगे, 29 सितंबर को बालीवुड कलाकार गजेंद्र वर्मा तथा 30 सितंबर की सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल कलाकारों को अवसर प्रदान किया जाएगा।
इसके साथ ही 1 अक्तूबर को रशमीत कौर बतौर स्टार कलाकार प्रस्तुती देंगी तथा दो अक्तूबर को केरल का बहु शैली संगीत बैंड थाई कुडम तथा ड्रोन शो का आयोजन किया जाएगा। इस दिन इनसेन कॉमिक नाम से प्रसिद्ध हिमाचल के नामी हास्य कलाकार विशाल शर्मा भी लोगों का मनोरंजन करेंगे। उपायुक्त ने बताया कि एनआईएफटी कांगड़ा के सहयोग से फैशन शो का भी आयोजन किया जा रहा है।
यह रहेंगे मुख्य आकर्षण
उपायुक्त ने बताया कि इस वर्ष कैमल राइडिंग, हॉट एयर बैलून भी कार्निवल के मुख्य आकर्षण रहेंगे। उन्होंने बताया कि कांगड़ा घाटी कार्निवल में मिलेट्स फेस्टिवल और क्राफ्ट बाजार का भी आयोजन किया जाएगा। हस्तकला और शिल्प से संबंधित स्टॉल स्थापित किए जाएंगे। इसके साथ ही स्थानीय स्वयं सहायता समूहों को उनके उत्पादों की बिक्री के लिए स्थान उपलब्ध करवाने के साथ महिलाओं और युवाओं के लिए विभिन्न गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा।
सोशल मीडिया पर होगी कार्निवल की लाईव स्ट्रीमिंग
उपायुक्त ने बताया कि प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया पर कांगड़ा वैली कार्निवल की लाईव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था भी की गई है। जो लोग इस कार्यक्रम देखने नहीं आ पाएंगे वे घर बैठे इसका आनन्द ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि प्रशासन का प्रयास है कि इस कांगड़ा घाटी कार्निवल के आयोजन के लिए सबका सहयोग मिले और यह इवेंट स्मरणीय रहे।