सड़यार पंचायत के पिछले 2 वर्षों में विकासात्मक कार्यों में खर्च हुए डेढ़ करोड़ रुपए-राजेश धर्माणी


घुमारवीं

नगर नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यवसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री  राजेश धर्माणी ने सड़यार पंचायत के सड़यार, अंदरौली और सयोथा गांवों में जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और अधिकतर समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया। शेष समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।

धर्माणी ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि विकास योजनाओं और नीतियों का लाभ समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुंचे। उन्होंने बताया कि सड़यार पंचायत में पिछले दो वर्षों के दौरान लगभग डेढ़ करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।

इस राशि का उपयोग सड़क निर्माण, जल आपूर्ति व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, एम्बुलेंस रोड निर्माण और वर्षाशालिक जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए किया गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पंचायत में चल रहे विकास कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाए।

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने पानी की समस्या, सड़क मरम्मत और रोजगार से संबंधित मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। मंत्री ने इन समस्याओं के त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।

धर्माणी  ने ग्रामीण युवाओं के कौशल विकास और स्वरोजगार के अवसरों को बढ़ाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवा पीढ़ी को सशक्त बनाने और ग्रामीण क्षेत्रों में समग्र विकास सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव कदम उठा रही है।

धर्माणी ने कहा कि जन सुनवाई कार्यक्रम जनता के साथ सीधा संवाद स्थापित करने और उनकी समस्याओं को गहराई से समझने का एक प्रभावी माध्यम है। उन्होंने पंचायत में विकास योजनाओं का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरे किए जाएं।

राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की गति तेज करने और आम जनता की बेहतरी के लिए निरंतर प्रयासरत है। ऐसे कार्यक्रमों से न केवल स्थानीय समस्याओं का समाधान होता है, बल्कि विकास कार्यों में पारदर्शिता और जनता की भागीदारी भी सुनिश्चित होती है।                               

राजेश धर्माणी ने लोहड़ी के पर्व पर सभी विधानसभा के लोगों तथा प्रदेश वासियों को  शुभकामनाएं दीं              इस अवसर पर संजीव मल्होत्रा , नन्द लाल ,कैप्टन मनजीत, बिट्टू, चंदर प्रकाश,रमन मनहंस तथा सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *