विकास व जनहित की बात रखने में मंत्री राजेश धर्माणी पूरी तरह असफल -राजेन्द्र गर्ग



भराड़ी ।घुमारवीं।बिलासपुर।

पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि घुमारवीं के विधायक एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के समक्ष यहां के विकास व जनहित की बात रखने में पूरी तरह से असफल रहे। जिसका खामियाजा घुमारवीं की जनता को भुगतना पड़ रहा है। पूर्व मंत्री भराड़ी उपतहसील के भपराल में लोगों को संबोधित कर रहे थे।

गर्ग ने कहा कि पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार की मंत्रीमंडल की बैठक  में सरकार ने प्रदेश के कई स्थानों पर तहसीलें व उपतहसीलें  खोलने का निर्णय लिया। लेकिन, घुमारवीं से चुने गये प्रतिनिधि एवं प्रदेश सरकार में मंत्री भराड़ी में डिनोटीफाई की गई तहसील को दोबारा जनहित में नोटीफाई करवाने के लिए मुख्यमंत्री के समक्ष अपना मुंह तक नहीं खोल पाये। गर्ग ने कहा कि भाजपा सरकार में उन्होंने घुमारवीं के भराड़ी में उपतहसील को अपग्रेड करवाकर तहसील का दर्जा दिलवाया था। जिससे इस क्षेत्र के हजारों लोगों को लाभ पहुंचा था।


लेकिन, प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होते ही भराड़ी में खोली गई तहसील को डिनोटीफाई कर दिया। कांग्रेस सरकार के इस  फैसले से इस इलाके के हजारों लोग तहसील के लाभ से वंचित हो गये। उन्होंने कहा कि घुमारवीं से चुने गये विधायक प्रदेश सरकार में मंत्री हैं, लेकिन वो लोगों के हित में मुख्यमंत्री के समक्ष अपना मुंह नहीं खो पा रहे हैं। इससे घुमारवीं की भोली-भाली जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।


गर्ग ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार हर मोर्च पर विफल रही है। स्कूलों में जहां शिक्षकों का टोटा है, वहीं अस्पताल चिकित्सकों की कमी से जूझ रहे हैं। मरीजों को अस्पताल के भीतर मिलने वाली मुफ्त दवाई नहीं मिल रही है।

प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अस्पतालों में पीएसए प्लांट में तैनात तकनीकी कर्मियों सहित कई आउटसोर्स कर्मियों की सेवा सत्म कर दी है। गर्ग ने प्रदेश सरकार पर तंज कसा है कि एक व्यवस्था परिवर्तन का दावा करने वाली सरकार है, जिससे ऑक्सीजन प्लांटस तक चलाया नहीं जा रहे हैं। व्यवस्था पतन वाली सरकार से लोगों का इलाज तो छोडि़ए, सामान्य दवाइयां बैंडेज व मरहम पट्टी तक नहीं दी जा रही है।

इस मौके पर भराड़ी भाजपा मंडल अध्यक्ष जोरावर सिंह पटियाल, कृष्ण सिंह, पृथी सिंह, अनिल ठाकुर, अंकुश चंदेल, नवीन ठाकुर, प्यार सिंह, प्रकाश चंद, राजीव शर्मा, पीएस पठानिया व चमन लाल सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *