अंशुल शर्मा।घुमारवीं
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं के पीजी डीसीए प्रथम वर्ष के अर्णव आदित्य पटियाल ने दौलतपुर चौक महाविद्यालय ऊना में आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता।
उन्होंने यह मेडल 92 किलो वर्ग में जीता । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राकेश राणा ने अर्णव की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि महाविद्यालय के लिए गर्व का विषय है। इस उपलब्धि के लिए उन्होंने शारीरिक शिक्षा विभाग की अध्यक्ष डॉ. अंजू व बॉक्सिंग कोच गौरव ठाकुर को बधाई दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राकेश राणा, प्रो. प्रीतम लाल, डॉ.अंजू और गौरव ठाकुर मौजूद रहे ।