राजा ब्रजेंद्रा सिंह, डाडा सीबा की भूमि पर अवैध क़ब्ज़ा धारी के विरुद्ध कोर्ट का चला चाबुक
रेनू डोगरा, देहरा:
जानकारी के अनुसार डाडा सीबा में एक व्यक्ति द्वारा राजा ब्रजेंद्रा सिंह की भूमि पर ग़ैर क़ानूनी क़ब्ज़ा पाये जाने के बाद सिविल कोर्ट देहरा ने उसके ख़िलाफ़ भूमि ख़ाली करके व अवैध क़ब्ज़ा तोड़ कर ज़मीन वापिस छोड़ने के लिए वारंट जारी किया है । ग़ौरतलब रहे कि राजा ब्रजेंद्रा सिंह की डाडा सीबा रियासत में काफ़ी भूमि है जिसकी देखरेख उनके द्वारा नियुक्त अटॉर्नी होल्डर अमित राणा करते हैं । उन्होंने कहा कि जनता किसी भी प्रकार से कुछ लोगों की बातों में आकर गुमराह ना हों और राजा ब्रजेंद्रा सिंह की भूमि पर कोई भी अवैध निर्माण, क़ब्ज़ा या अतिचार (trespass) न करें अन्यथा उनके विरुद्ध क़ानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी ।