अंशुल शर्मा।घुमारवीं।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोटा में चल रहे अंडर -19 छात्रा जोनल टूर्नामेंट के तीन दिवसीय कार्यक्रम का विधिवत पूर्वक समापन समारोह आयोजित किया गया । जिसकी अध्यक्षता स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य जयचंद हीर ने की । इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रारंभिक शिक्षा जिला बिलासपुर उपनिदेशक कमल शर्मा द्वारा की गई ।
मुख्य अतिथि को विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया । इस खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी , वालीबाल , खो खो तथा बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं करवाई गई । जिसमें कबड्डी , वॉलीबॉल व खो खो की विजेता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटवाड़ की छात्राएं रही ।
बैडमिंटन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोटा ने प्रथम स्थान हासिल किया । मार्च पास्ट में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डूमैहर ने प्रथम स्थान हासिल किया । मुख्य अतिथि कमल शर्मा द्वारा विजेता व उपविजेता टीमों को सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने छात्राओं को विद्यार्थी जीवन में खेल कूद के महत्व पर विस्तार पूर्वक अपना संदेश दिया और शुभकामनाएं दी । इस मौके पर खेल प्रभारी परशुराम आवार्डी जगदीश पहलवान ने जानकारी देते हुए कहा कि इस खेलकूद प्रतियोगिता में नौ विद्यालयों की 124 छात्राओं ने भाग लिया । इस मौके पर अनिल शर्मा , प्रवीण कुमार , सुनील कुमार , ओम दत्त शर्मा , सीमा शर्मा , भावना महाजन , सत्या देवी , दिलबर सिंह , अरुण कुमार , मदनलाल , बेशरिया राम सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।