दस दिवसीय सरल संस्‍कृत सम्‍भाषण शिविर का हुआ समापन


रक्कड़ , 03 सितम्बर ( आनंद):केन्‍द्रीय संस्‍कृत विश्‍वविद्यालय के बलाहर स्थित वेदव्‍यास परिसर की सरल मानक संस्‍कृत अनुष्‍ठान समिति, आन्‍तरिक गुणवत्ता प्रत्‍यायन प्रकोष्‍ठ, एवं परिसरीय समस्‍त विभागों के संयुक्‍त तत्‍वावधान में विगत दस दिवसों से चल रहे सरल संस्‍कृत सम्‍भाषण शिविर का मंगलवार को समापन समारोह आयोजित किया गया।

यह शिविर आचार्य प्रथम वर्ष व शास्‍त्री प्रथम वर्ष के नए विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया। जिससे वे संस्‍कृत सम्‍भाषण में निपुण हो सकें। गौरतलब है कि समय-समय पर सरल मानक संस्‍कृत अनुष्‍ठान समिति परिसर में संस्‍कृत सम्‍भाषण शिविरों का आयोजन करती रहती है।

समारोह में मुख्‍यातिथि के रूप में शिक्षाशास्‍त्र के विभागाध्‍यक्ष प्रो. शीशराम व विशिष्‍टातिथि के रूप में वेदांत विभागाध्यक्ष प्रो. मंजूनाथ एस. जि. भट्ट ने शिरकत की। वहीं सारस्‍वतातिथि के रूप में व्याकरण विभागाध्यक्ष डॉ. श्रीनाथधर द्विवेदी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता परिसर की निदेशक प्रो. सत्‍यम कुमारी ने की।

कार्यक्रम का मुख्‍य आकर्षण यह रहा कि समस्‍त कार्यक्रम का संचालन इस दस दिवसीय शिविर में भागग्रहण करने वाले प्रशिक्षित विद्यार्थियों ने स्‍वयं किया। यह शिविर डॉ. भूपेन्‍द्र कुमार ओझा व डॉ गोविंद शुक्ल के संयोजकत्त्व व डॉ शैलेश कुमार तिवारी व डॉ. दीपकुमार के सह-संयोजकत्‍व में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में सरल मानक संस्‍कृत अनुष्‍ठान समिति एवं आन्‍तरिक गुणवत्ता प्रत्‍यायन प्रकोष्‍ठ के संयोजक डॉ. मनोज श्रीमाल एवं साहित्‍यविभाग के सहायकाचार्य डॉ. विजय सिंह मीना, वेदान्‍तविभाग की सहायकाचार्य डॉ. के. मनोज्ञा आदि भी उपस्थित रहे।प्रशिक्षकों में डॉ. रूप लाल शर्मा, डॉ. यज्ञदत्त, निशान्‍त, टेकचन्‍द, मोहित शर्मा, सीमा आदि ने दस दिवस तक संस्‍कृत सम्‍भाषण का प्रशिक्षण प्रदान किया।
उपरोक्त जानकारी शिविर के संयोजक व व्याकरण सहायकाचार्य डॉ भूपेंद्र ओझा ने दी।

Leave a Comment