परागपुर:वालिया
जसवां प्रागपुर में बंद किए रूट अगर जल्द बहाल न किए तो विधायक को साथ लेकर हिमाचल पथ परिवहन निगम देहरा कार्यालय का घेराव किया जाएगा। क्या ग्रामीण क्षेत्रों में हिमाचल पथ परिवहन निगम देहरा अपनी सेवायें देने में विफल हो रहा है !
पिछले तीन महीने से ऐसा ही अनुभव कर रहे हैं अकेले जसवाँ परागपुर के दुर्गम क्षेत्रों के लोग। पिछले तीन महीने में टैरस से हरिद्वार , देहरा ज्वालाजी बंगाणा चण्डीगढ़ और ज्वालाजी से दिल्ली बाया पीरसालूही, शांतला, बंगाणा व दर्जनों रूट पर बिना सूचना के बंद करने का निर्णय विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करता है।बार बार माइलेज का रोना रोने बाले अधिकारी ये भूल जाते हैं तय मानकों से लाखों किलोमीटर ऊपर चल चुकी बसों से आप आए की उम्मीद नहीं कर सकते जिनका अपने गंतव्य सेचल कर निर्धारित स्थान पर पहुंचने का जनता को भरोसा ही नहीं रहा ?
एक संयुक्त बयान में जिला परिषद सदस्य अश्वनी ठाकुर, प्रधान राम पाल (कूहना), संजीव शर्मा (कूहना), मुकेश कुमार (दोदूँ राजपूता), विनोद मेहता (दोदू राज पूता) , संजीव कुमार (पीरसलूही), राहुल (शांतला) , यशपाल (शांतला) , अरविंद प्रभाकर (निहारी) , बिट्टू शर्मा (हण्डाल), पंकज (अलोह) , हैप्पी राणा (पूनणी), बी डी सी सदस्य सुदर्शन ठाकुर , परवीन धीमान , पिंकी देवी आदि ने विभागीय अधिकारियों को चेताया है कि अगर जल्द इन बसों को दुबारा से शुरू नहीं करवाया तो वे सब विधायक बिक्रम सिंह ठाकुर को साथ लेकर हिमाचल पथ परिवहन निगम के देहरा आफिस में जाकर प्रदर्शन करेंगे।
वहीं मंडल परागपुर के भाजपा अध्यक्ष विनोद शर्मा व मंडल जसवां के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने कहा कि एन एच पर तो लोगों को काफ़ी रोड वेज की सुविधा मिल जाती है किंतु ग्रामीण क्षेत्रों के आम लोगों को तो एक हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें ही सुविधा देती हैं या फिर उन्हें टैक्सी ले कर एन एच तक जाना पड़ता है। जिससे उनका धन और समय दोनों का नुकसान होता है। अत: सरकार से इन वर्षों पुराने रूटों पर जो कि जनता नहीं अपितु विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से बंद होने की कगार पर खड़े बताये जा रहे हैं, पूरे तथ्य मँगवा कर जाँच कर नियमित रूप से चलाने का निर्देश दें ताकि लोगों को संघर्ष करने की ज़रूरत न पड़े ।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.