मिलाप कौशल खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत राजकीय महाविद्यालय मझीण में करियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल तथा मेंटर मेंटी प्रोग्राम के अंतर्गत महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर चंदन भारद्वाज द्वारा विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता के मूल मंत्र विषय पर व्याख्यान दिया गया।इस व्याख्यान का आयोजन परीक्षा से पहले विभिन्न प्रश्नों का समाधान करने के लिए किया गया।
इस व्याख्यान में विद्यार्थियों को समय प्रबंधन,अपने दिमाग़ को किसी भी कार्य के लिए कैसे तैयार करें, मन को समझें, सही आदतों का निर्माण, मोबइल का सदुपयोग,विचारों का महत्व,अवचेतन मन एवं कल्पना की शक्ति तथा ध्यान का महत्व के विषय में बताया गया ।इस विषय पर डॉक्टर चंदन भारद्वाज द्वारा विद्यार्थियों के साथ विस्तृत चर्चा की गई और विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी दिये गये।इस अवसर पर डॉक्टर सारिका, डॉ सरवन, प्रो आरती गुप्ता, प्रो मुक्ता मनी, डॉक्टर नीलम, प्रो मोहिनी एवं प्रो लकी एवं समस्त गैर शिक्षक वर्ग उपस्थित रहा।
