प्रागपुर, 10 जुलाई — आदर्श विद्यालय प्रागपुर में वार्षिक चित्रकला प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह प्रतियोगिता चार वर्गों में आयोजित की गई — जूनियर वर्ग (प्रथम ,द्वितीय ) प्राइमरी विंग ( तृतीय से पंचम कक्षा) तथा मिडल वर्ग (छठी से आठवीं ) सीनियर (नवम् से जमा दो )इस प्रतियोगिता में कुल 155 छात्र प्रतिभागी रहे।
विद्यालय प्रशासन द्वारा प्रत्येक वर्ग के लिए विशेष थीम निर्धारित किए गए थे, जिन पर विद्यार्थियों ने अपनी कलात्मक प्रतिभा को उजागर किया। बच्चों ने रंगों और रचनात्मकता से भरपूर अत्यंत सराहनीय प्रस्तुतियां दीं।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गगन सूद जी द्वारा सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य ने बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं न केवल विद्यार्थियों की सृजनात्मक क्षमताओं को निखारती हैं, बल्कि उनमें आत्मविश्वास भी बढ़ाती हैं।
विद्यालय परिवार द्वारा सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं एवं विजेताओं को हार्दिक बधाई दी गई।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.