शाहपुर
शाहपुर पुलिस ने नशा माफिया को जड़ से उखाड़ने के लिए शिकंजा कसना शुरू कर दिया है ।पुलिस अधीक्षक जिला कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों अनुसार शाहपुर पुलिस टीम ने थाना प्रभारी शाहपुर करतार सिंह ठाकुर के नेतृत्व में शुक्रवार देर रात गुप्त सूचना पर उपतहसील हारचक्कियां के गांव थाना में एक युवक को पकड़ा और उससे 882 ग्राम चरस बरामद की पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले कर मामला दर्ज कर लिया है ।
युवक की पहचान सवर्ण सिंह पुत्र चैन सिंह निवासी गांव थाना पोस्ट ऑफिस हारचक्कियां के तौर पर हुई है ।जानकारी अनुसार आरोपी युवक चरस की पुड़िया बना कर बेचता था। पुलिस ने उससे भार तौलने की डिजिटल मशीन तथा आठ हजार रुपए नगद भी बरामद किए हैं ।पुलिस को इस बारे स्थानीय लोगों की कई शिकायते भी आई थी जिस पर रात को सूचना मिलने पर पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ दबिश दी और मौका पर ही आरोपी से चरस पकड़ी ।आरोपी युवक ने चरस बेचने के लिए गौशाला के पीछे एक शेड बनाया हुआ था जहां से चरस बेचता था ।
-#थाना प्रभारी शाहपुर करतार सिंह ठाकुर ने बताया कि आरोपी युवक को हिरासत में ले कर मामला दर्ज कर लिया है आरोपी युवक से पूछताश की जाएगी कि कहां से चरस लाता है तथा और कितने नशा तस्करों से इसके संबंध है ।उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि यदि आपके आसपास कोई चरस , चिट्टा या अन्य प्रकार का नशा बेचता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें उनका नाम गुप्त रखा जाएगा ।