मंडी
जिला मंडी पुलिस के थाना सुंदरनगर के तहत 2 दिनों में चरस तस्करी का लगातार तीसरा मामला सामने आया है। ताजा घटनाक्रम में पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ने हेड कांस्टेबल हंसराज के नेतृत्व में किरतपुर-मनाली हाइवे पर स्थित पुंघ में नाकाबंदी के दौरान 26 वर्षीय आरोपी के कब्जे से 495 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सुंदरनगर के हेड कांस्टेबल हंसराज के नेतृत्व में पुलिस टीम आरक्षी मनोज और गृह रक्षक विजय सेन मौजूद पुंघ नाकाबंदी पर मौजूद थे। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा हाइवे पर चंडीगढ़ की ओर जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। वहीं चेकिंग के दौरान पुलिस ने मनाली से चंडीगढ़ जा रही एचआरटीसी की बस को चेकिंग के लिए रोका गया और उसमें चेकिंग के दौरान आरोपी के बैग से 495 ग्राम चरस बरामद की है।
आरोपी की शिनाख्त संदीप(26) पुत्र लाल सिंह गांव कमालपुर डाकघर बगथाला जिला रेवाड़ी हरियाणा के तौर पर हुई है। पुष्टि करते हुए एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस थाना सुंदरनगर ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि रविवार को आरोपी को न्यायालय के समक्ष नियमानुसार पेश किया जाएगा।