मंडी
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में एमबीबीएस की परीक्षा में बड़े बदलाव की तैयारी की जा रही है। अब इस परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को 90 प्रतिशत सवालों के जवाब सब्जेक्टिव तरीके से देने होंगे, जबकि 10 प्रतिशत सवाल की एमसीक्यू(MCQ) यानी मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन के रूप में मिलेंगे। इससे पहले एमसीक्यू सवालों की संख्या 20 प्रतिशत और सब्जेक्टिव सवालों की संख्या 80 प्रतिशत होती थी।
अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी(AMRU) ने अपनी अकेडमिक काउंसिल की बैठक में इस नई व्यवस्था को हरी झंडी दे दी है और अब इसे मंजूरी के लिए बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट को भेजा गया है। वहां से अप्रूवल मिलते ही यह नई व्यवस्था प्रदेश में लागू हो जाएगी। अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी के वॉयस चांसलर डॉ. सुरेंद्र कश्यप ने बताया कि यूनिवर्सिटी के पास इस तरह के बदलाव का अधिकार है जिसके तहत इस नई व्यवस्था को लागू किया जा रहा है। जब यह व्यवस्था लागू हो जाएगी तो समय से पहले परीक्षार्थियों को इसकी सूचना दे दी जाएगी ताकि वे उसी तरह से अपनी परीक्षाओं की तैयारी कर सकें।
डॉ. सुरेंद्र कश्यप ने बताया कि इस बदलाव से बच्चों के स्किल की असेसमेंट सही ढंग से करने में ज्यादा मदद मिलेगी। एमसीक्यू यानी मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन से यह असेसमेंट सही ढंग से करना संभव नहीं, जबकि सब्जेक्टिव सवालों के जवाबों से इसका आकलन ज्यादा सही ढंग से हो पाता है। इसलिए बतौर चिकित्सा शिक्षाविद इस बात को समझा गया और इसमें बदलाव का निर्णय लिया गया है। इस नई व्यवस्था से बच्चों को अपनी प्रतिभा को और सही ढंग से दिखाने को मौका मिलेगा।