आज मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के गुम्मा में HPMC के वातानुकूलित शीत गृह (CA Store) का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि यह स्टोर क्षेत्र के बागवानों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलेगा। इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल और शिक्षा मंत्री एवं स्थानीय विधायक रोहित ठाकुर भी मौजूद रहे।