मिलाप कौशल/ खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के अंतर्गत पडते पुलिस थाना खुंडिया में नव वर्ष के दिन रघुजीत सिंह ने बतौर थाना प्रभारी खुंडिया में पदभार संभाला। रघुजीत सिंह ने पदभार ग्रहण करते ही अपने लक्ष्य निर्धारित कर दिए गए है उन्होंने कहा है कि वह सबसे पहले अपने सभी क्षेत्र का दौरा करेंगे और उन्हें अच्छी तरह भली भांति समझेंगे।
उन्होंने कहा कि उनका पहला लक्ष्य नशे के खिलाफ है वह अपने क्षेत्र में नशे के कारोबारीयों की कमर तोड देंगे और उन्होंने कहा है कि नशे के खिलाफ आम जनता पुलिस का सहयोग करे जो भी उनके साथ सहयोग करेगा पुलिस उनके नाम गुप्त रखेगी और इस समाज में बढ़ रहे नशे को खत्म कर सकते है उन्होंने साथ ही यातायात वाहन चालकों से भी आग्रह किया है कि यातायात नियमों का पालन करे जिससे सड़क पर दुर्घटनाएं कम हो और ट्रैफिक कानून व्यवस्था बनी रहे। इस मौके पर उनके साथ समस्त पुलिस स्टेशन खुंडिया, पुलिस चौकी माझीण के पुलिस जवान मौजूद रहे।
![](https://newshimachal24.com/wp-content/uploads/2025/01/image_editor_output_image263277898-1735721920836139744902290301399.jpg)