राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिहरी में शिक्षा संवाद पर बैठक का हुआ आयोजन




मिलाप कौशल/ खुंडियां



उपमंडल ज्वालामुखी के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिहरी में मंगलवार को शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता स्कूल प्रधानाचार्य सुनील कुमार के द्वारा की गई। शिक्षा संवाद में स्कूली बच्चों के अभिभावकों ने भी भाग लिया।इस शिक्षा संवाद पर प्रधानाचार्य सुनील कुमार ने कहा कि शैक्षिक संवाद एक ऐसा कार्यक्रम है जिसमें शिक्षक जन शिक्षा केन्द्रों पर एकत्र होते हैं और कक्षा-कक्ष में सीखने-सिखाने के बारे में अपने विचार व अनुभव सांझा करते हैं।


संवादात्मक शिक्षण का मतलब है शिक्षण और सीखने के लिए बातचीत का सबसे प्रभावी तरीके से इस्तेमाल करना होता है।साथ ही कहा कि संवादात्मक शिक्षण में शिक्षक और छात्रों के बीच लगातार बातचीत होती है न कि सिर्फ शिक्षक की प्रस्तुति होती है।इस शिक्षा संवाद में छठी से बारहवीं कक्षा तक के बच्चों के अभिभावकों से स्कूल में हो रहे आयोजनों, पढ़ाई-लिखाई पर विस्तृत चर्चा की गई जिसमें अभिभावकों से पढ़ाई के बारे में पूछा गया कि वो घर में पढाई को लेकर कितने सजग हैं।

अभिभावकों ने पढ़ाई में कमजोर बच्चों को अतिरिक्त पढ़ाया जाना चाहिए।इस शिक्षा संवाद में स्कूली बच्चों के लगभग 90 अभिभावकों ने भाग लिया।इस मौके पर मंच संचालन के लिए मंजू, प्रधानाचार्य सुनील कुमार, उपप्रधानाचार्य विनय कुमार, स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष राम कुमार, कमेटी सदस्य मिलाप कौशल, ममता देवी, सुभाष चंद,चैन सिंह,मंजू,सपना, स्कूल प्रबंधन कमेटी की पूर्व अध्यक्ष चंद्रेश कुमारी भी मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *