प्रशासन गांव की ओर’ कार्यक्रम से नदारद रहे विद्युत महकमे के अधिकारी



एसडीएम ने लिखित कार्रवाई कर कारण बताओ नोटिस किया जारी

उरला में आयोजित कार्यक्रम में डेढ़ दर्जन से अधिक शिकायतें आई सामने, चार का मौके पर निपटारा

मंडी-पठानकोट एनएच में कोटरोपी घटनास्थल पर खस्ताहाल सड़क का उठा मुद्दा


किरण राही/पधर(मंडी)।



विकास खंड द्रंग की ग्राम पंचायत उरला में रविवार को सुशासन सप्ताह के अंतर्गत आयोजित  ‘प्रशासन गांव की ओर’ कार्यक्रम दौरान विद्युत विभाग के अधिकारी नदारद रहे। जिससे शिकायतों को लेकर कार्यक्रम में पहुंचे लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया। लोगों ने एसडीएम डॉ. भावना वर्मा से विभागीय अधिकारियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने की मांग की। जिस पर त्वरित लिखित कार्रवाई के आदेश जारी किए गए। कार्यक्रम दौरान कुल 16 लिखित और चार मौखिक रूप से लोगों द्वारा शिकायतें सामने लाई गई। जिनमें सबसे अधिक शिकायतें विद्युत विभाग से सबंधित थी। इस दौरान चार शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया गया।


ग्रामीणों ने मंडी-पठानकोट एनएच में कोटरोपी घटनास्थल पर क्षतिग्रस्त सड़क का मामला भी प्रमुखता से उठाया। कहा कि कोटरोपी में सड़क में बड़े बड़े गड्ढे होने से वाहनों के कलपुर्जों के नुकसान के साथ साथ दुर्घटनाएं भी बढ़ रही हैं। घटासनी से लेकर गवाली तक सड़क किनारे बरम खराब होने से दोपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।


इसके साथ जल शक्ति और लोक निर्माण विभाग से सबंधित भी कुछ समस्याएं रखी गई। सास्ती और पंदलाही गांव के ग्रामीणों ने कोटरोपी नाले में बह चुके फुटब्रिज निर्माण की मांग उठाई। वहीं गैल गांव के ग्रामीणों ने बिजली की लो वोल्टेज समस्या के साथ नवनिर्मित पेयजल टैंक को कनेक्शन की मांग रखी।


राजन, रड़ाहण, सराजबागला और बधाला गांव के ग्रामीणों ने बिजली की लो वोल्टेज समस्या के साथ विद्युत तारों के लंबे स्पेन के कारण जरा सी हवा तूफान में बिजली गुल होने की समस्या रखी।कार्यकारी उपमंडल अधिकारी एवं तहसीलदार डॉ. भावना वर्मा ने कहा कि कार्यक्रम से नदारद रहे विद्युत विभाग के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिला उपायुक्त को भी इस बारे लिखित रूप से अवगत करवाया जाएगा। इस दौरान नशामुक्ति बारे भी पर्चे वितरित कर लोगों को नशे के दुष्परिणाम बारे जागरूक किया।



इस अवसर पर पंचायत समिति उपाध्यक्ष कृष्ण भोज, पंचायत प्रधान ममता मित्तल, उप प्रधान हरीश कुमार, खंड विकास अधिकारी विनय चौहान, वन परिक्षेत्र अधिकारी शिवम रत्न, नायब तहसीलदार जोगिंदर शर्मा, उपमंडलीय रोजगार अधिकारी नीरज शर्मा सहित लोनिवि, जल शक्ति, कृषि, कल्याण विभाग और खंड विकास कार्यलय के कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *