रक्कड़, 19 दिसम्बर (पूजा ): गांव कुहना से 10 डोगरा नाइक पोस्ट से रिटायर्ड रमेश चंद (63) का लंबी बीमारी के चलते पिछले कल निधन हो गया । उनका अंतिम संस्कार स्थानीय कालेश्वर शमशान घाट में आज सैन्य सम्मान के साथ किया गया। जीओसी के तरफ से आई सैन्य टुकड़ी द्वारा सलामी दे गई। हज़ारों की संख्या में एसबीपी व दूर दराज के क्षेत्रों से लोग यह पहुंचे।
आपको बता दें कि रमेश चंद 30 दिसम्बर 2000 को नाइक पोस्ट से सेवानिवृत हुए थे इनके अंतिम संस्कार में सूबेदार अजमेर सिंह,कैप्टन सुजान सिंह, सूबेदार मंजीत सिंह , कैप्टन सोमराज,सूबेदार करनैल सिंह, स्थानीय नेता कैप्टन संजय पराशर, स्थानीय प्रधान तथा अन्य लोगों ने पहुंच कर अंतिम विदाई दी।