अंशुल शर्मा।घुमारवीं
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा हटवाड़ द्वारा ग्राम पंचायत हटवाड़ के गांव देहरा में डिजिटल वित्तीय साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जोकि बैंक शाखा प्रबंधक सुमन कुमारी शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । इस शिविर में ग्रामीण महिलाओं के साथ-साथ स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया ।
बैंक प्रबंधक सुमन कुमारी ने सपनों का संचय , नारी सशक्तिकरण , अटल पेंशन योजना , जीवन सुरक्षा बीमा योजना , जीवन ज्योति बीमा योजना सहित सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में उपस्थित महिलाओं को विस्तृत रूप से जानकारी दी । साथ में डिजिटल धोखाधड़ी से बचने के लिए सुझाव दिए । इस मौके पर पूर्व पंचायत प्रधान विमला देवी , बैंक से सोमराज शर्मा , बीना देवी , आशा देवी , मीना देवी , सरोज कुमारी , रंजीता देवी , ममता , अंजू कुमारी , बबली देवी , मंजू बाला , नैना देवी , वीना देवी , द्रौपदी देवी , चंपा देवी सहित अन्य ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रही ।