नलवाड़ मेला के समापन पर बोले, विकास में नही रखी जाएगी कोई कसर।
कुन्नू पंचायत में विकास कार्यों को पांच लाख स्वीकृत करने की घोषणा।
किरण राही/पधर(मंडी)।
पधर के हरड़गलू का विख्यात छः दिवसीय पशु नलवाड़ मेला धूमधाम से संपन्न हुआ। समापन समारोह में विधायक पूर्ण चंद ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने मेले में पधारे देवी देवताओं की विधिवत पूजा अर्चना कर विदाई दी।
इस दौरान पूर्ण चंद ठाकुर ने कहा कि मेले और तीज त्यौहार प्राचीन संस्कृति की अनमोल धरोहर है।
जिनका पारंपरिक रीति रिवाजों के साथ बखूबी आयोजन किया जाता है। इस तरह के आयोजन से आपसी मेलजोल और भाईचारे को बल मिलता है। हरड़गलू का पशु नलवाड़ मेला सालों से यहां मनाया जाता है। इसके सफल आयोजन को लेकर स्थानीय जनता का भरपूर सहयोग रहा है।
उन्होंने कहा कि द्रंग विधानसभा क्षेत्र की जनता ने जो आशीर्वाद दिया है। उसके लिए सदैव जनता का ऋणी रहूंगा। द्रंग की विधायक यहां की प्रबुद्ध जनता है, में सिर्फ मुखौटा हूं। जनता की उम्मीदों के अनुरूप कसौटी पर खरा उतरने के लिए दिन-रात एक करूंगा।
उन्होंने कहा कि इससे पहले द्रंग में झूठ और छल कपट की राजनीति होती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
उन्होंने ग्राम पंचायत कुन्नू में विभिन्न विकास कार्यों के लिए पांच लाख रुपये की राशि विधायक निधि से स्वीकृत करने की घोषणा की। कहा कि यह राशि 31 मार्च से पहले दो किश्तों में वितरित की जाएगी।
इससे पहले मेला कमेटी अध्यक्ष एवं पंचायत प्रधान पमिंद्रा भाटिया और पंचायत समिति सदस्य वीणा भारद्वाज ने मुख्य अतिथि को शॉल, टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर महिला मंडल की महिलाओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मेहर चंद भारती, महामंत्री सुरेश कटारिया, राज ठाकुर, पूर्व मंडल अध्यक्ष दलीप सिंह, मनोहर चंद, जिप सदस्य शारदा ठाकुर, महिला मोर्चा अध्यक्ष मीना ठाकुर, महासचिव सपना ठाकुर, ममता मित्तल, चंपा यादव, नागेश्वरी देवी सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।