सरकाघाट के शिक्षण संस्थानों में  विभिन्न गतिविधियों आयोजित कर किया मतदान के प्रति जागरूक ।



अंशुल शर्मा।सरकाघाट।

मतदाताओं का लोक सभा  चुनाव में   शत प्रतिशत मतदान  सुनिश्चित करने के लिए  सहायक निर्वाचन  अधिकारी एव एसडीएम सरकाघाट  स्वाति डोगरा के दिशा-निर्देशों व मार्गदर्शन में  स्वीप टीम विधानसभा क्षेत्र सरकाघाट में   लगातार  मतदाताओं को जागरूक करने के कार्य में  लगी हुई है।

स्वीप टीम द्वारा  विभिन्न शिक्षण संस्थाओं व   ग्रामीण क्षेत्रों   में   पहुंच कर मतदाताओं को मतदान करने हेतु  प्रेरित करने के लिए विभिन्न  गतिविधियां आयोजित की जा रही है।सहायक  निर्वाचन  अधिकारी स्वाति डोगरा   ने बताया कि 1 जून, 2024 को होने वाले आम लोकसभा चुनावों में  शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य प्राप्ति  के लिए सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम(स्वीप) के माध्यम से  सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले 48  माध्यमिक व सीनियर सेकेंडरी स्कूलों , डिग्री कॉलेज सरकाघाट व बल्दवाड़ा तथा चार अलग-अलग  आईटीआईज़ में आज मतदान जागरूकता में  छात्रों ने स्लोगन राइटिंग, रैली  व  भाषणों के माध्यम से छात्र-छात्राओं,   युवा  वर्ग तथा अपने आस-पास के लोगों को वोट का महत्व समझाया।उन्होंने बताया कि मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने वाले स्लोगनों के साथ-साथ मतदाताओं के मताधिकार व कर्तव्य को भी प्रदर्शित   किया गया  ताकि लोग इसे  पढ़ कर अपने वोट के  महत्व  और  ताकत को पहचान  पाएं ।



एसडीएम स्वाति डोगरा ने सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के युवाओं, महिलाओं व बुजुर्ग मतदाताओं से आहवान किया है कि  आने वाले लोकसभा चुनावों में सभी बढ़चढ़ कर भाग लें  और अपना मतदान सुनिश्चित करके राष्ट्र को उन्नति के मार्ग पर  अग्रसर करने में अपना  बहुमूल्य योगदान अवश्य प्रदान करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *