राहगीरों को पहुंचाई राहत
मिलाप कौशल/खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत तहसील खुंडियां के सपडालू में टैक्सी चालकों व स्थानीय लोगों ने शनिवार को ठंडे पानी की छबील लगाई। टैक्सी चालकों ने कहा कि इस बार पिछले कुछ दिनों से गर्मी ने लोगों का हाल खराब कर दिया है तथा छोटे-छोटे स्कूली बच्चे भी इस गर्मी से परेशान हो रहे हैं।जिसके चलते शनिवार को सपडालू चौक में ठंडे पानी की छबील लगाकर लोगों को थोड़ी राहत देने का प्रयास किया गया।
ठंडे पानी के साथ-साथ लोगों को तरबूज भी बांटा गया। इस छबील में ठंडा पानी पी कर राहगीरों ने धन्यवाद किया। समाजसेवी अंजू राणा ने कहा कि टैक्सी चालकों व स्थानीय लोगों अजय कुमार,दीपू,अनिल कुमार,प्रितम चंद,लेख राज,अर्जुन,मोनू,अमन,वीरू आदि के सहयोग से ही इस छबील लगाई गई है।