ठेकेदार यूनियन ने पेश आ रही परेशानियों को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को सौपां ज्ञापन



डाडासिबा, 21अगस्त (पूजा )

लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता हरबंस लाल शर्मा बुधवार को डाडा सीबा पहुंचे वहीं ठेकेदार यूनियन के प्रधान दिनेश पराशर के नेतृत्व में ठेकेदारों को आ रही परेशानियों को लेकर अधीक्षण अभियंता को  ज्ञापन  सौपां । उन्होंने बताया वह सब ठेकेदार इस पत्र के माध्यम से उनके संज्ञान में लाना चाहते हैं कि कुछ शरारती तत्व जोकि सरकार विरोधी हैं ,बार बार कोई बहाना लगाकर शिकायतें करके विभाग के कर्मचारियों को परेशान कर रहे हैं व उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं।

जिससे कोटला बेहड़ मंडल में सरकार द्वारा चलाये जा रहे विकास कार्य को करने में विभाग व ठेकेदारों को बहुत ही मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। यही लोग बार बार करीब एक साल से विभाग द्वारा लगाए गए ऑनलाइन व ऑफलाइन टेंडर कैंसिल करवा रहे हैं।उन्होने कहा कि उक्त कुछ लोगो द्वारा सरकार द्वारा करवाए जा रहे विकासात्मक कार्यों में अड़ंगा डालना है।

लोक निर्माण विभाग बहुत अच्छा कार्य कर रहा है। परन्तु कुछ लोग बार बार विभाग को परेशान करते हैं। अतः उन्होंने निवेदन कि है इस बात को सुचारु रूप से देखा जाए जिससे विभाग व दूसरे ठेकेदारों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े और सरकार द्वारा चलाये जा रहे विकास कार्य ठीक तरह से हो सके।


इस मौके पर  सुभाष चंद्, अमित सपेहिया, सुशील, विक्रम ,रवि ,लकी कपूर ,विजय कटवाल, विपन डोगरा, कुलदीप सिंह, निर्भय, राहुल मेहता, नरविंदर, रविंदर, साहिल ,विक्की व रोहित डोगरा ठेकेदार मौके पर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *