मिलाप कौशल/खुंडियां
आयुष उपमंडल पालमपुर के अंतर्गत आयुष हैल्थ एंड वेलनेस सैंटर सालन के द्वारा 60 साल से अधिक आयु के लोगों की स्वास्थ्य जांच हेतु डॉक्टर कविता सूद के द्वारा तहसील थुरल की ग्राम पंचायत बलोह के परिसर में एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में लगभग 47 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। स्वास्थ्य जांच के साथ साथ लोगों को दैनिक जीवन में की जाने वाली योग क्रियाओं के बारे में भी जागरूक किया गया। साथ ही आयुर्वैदिक फार्मेसी ऑफिसर जगबीर सिंह के द्वारा जरूरतमंद लोगों की मधुमेह और हीमोग्लोबिन की निशुल्क जांच की गई तथा निशुल्क जरूरी औषधियों का वितरण किया गया।
स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रधान रजनी देवी, उपप्रधान कुलदीप चंद एवम पंचायत के अन्य सदस्यों ने भी इस शिविर को सफल बनाने मै अपना पूर्ण सहयोग दिया।इस अवसर पर डॉक्टर कविता सूद,आयुर्वैदिक फार्मेसी ऑफिसर जगबीर सिंह, योगा गाइड अभिषेक राणा,एवम शिवानी देवी उपस्थित रहें।