किरण राही/मंडी ।
इस उपलक्ष्य पर आज मंडी में भी ए डी एम के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री को मांग पत्र भेजा गया जिसमें मांग की गई की कॉर्पोरेट भारत छोड़ो, कॉर्पोरेट खेती को बढ़ावा देना बंद करो। किसानों की सभी फसलों को स्वामीनाथन आयोग के मुताबिक समर्थन मूल्य दिया जाए। किसानों का एक मुस्त कर्ज माफ किया जाए।
बिजली विधायक 2022 को खत्म किया जाए। मजदूरों के हित में बने 44 श्रम कानून को बहाल किया जाए, इत्यादि मांगों को लेकर यह मांग पत्र सोपा गया और केंद्र सरकार से निवेदन किया गया कि देश की मजदूर व किसानों के हित में नीतिया बनाई जाए, कॉर्पोरेट को छूट बंद की जाए, नहीं तो आने वाले समय में किसान मजदूर देश भर में एक मजबूत आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा। इस अवसर पर सीटू जिला सचिव राजेश शर्मा, गोपेंद्र कुमार, मनीराम, गुलाब सिंह, सुरेश कुमार और राकेश कुमार इत्यादि ने हिस्सा लिया।