किरण राही/पधर (मंडी)।
पधर और आसपास के क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं आए दिन बढ़ती जा रही है। शिकायत के बावजूद चोरी वारदातों को ट्रेस आउट करने में पधर पुलिस का रवैया नकारात्मक बना हुआ है। नारला गांव निवासी अजय कुमार पुत्र प्रकाश चंद ने बताया कि चार अगस्त की रात को उन्होंने अपनी ऑल्टो कार घर के समीप पार्क की हुई थी।
सुबह देखा तो चोरों ने 45 हजार की असेसरी और 25 हजार की नकदी से हाथ साफ कर लिया। नकदी वह रात को गाड़ी से निकालना भूल गए थे। पांच अगस्त को शिकायत करने पधर थाना गए तो पुलिस वालों ने एफआईआर दर्ज करने और छानबीन करने से अपनी असमर्थता जताई।
पुलिस चोरी मामले में कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर रोष है। अजय कुमार ने कहा कि प्रशासन का यही रवैया रहा तो जनता सड़क पर उतर कर विभाग के खिलाफ आंदोलन करने से कोई गुरेज नहीं करेगी। उन्होंने एसपी मंडी से मामले पर कार्यवाही की मांग उठाई है। उनकी एफआईआर क्यों दर्ज नहीं की गई इस पर भी कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस का रवैया यही रहता है तो लोगों का प्रशासन से विश्वास उठ जाएगा।